फिरोजाबाद: जिले में महिला सशक्तिकरण के तहत 8 मार्च को पुलिस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों को सम्मानित करेगी. इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली बेटियों के नाम मांगे हैं. एसएसपी ने सोशल मीडिया पर संदेश वायरल कर बहादुर बेटियों के नाम मांगे हैं.
बालिकाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
एसएसपी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल किए. इसमें बहादुरी का कार्य करने वाली, खेल में प्रतिभा दिखाने वाली या फिर शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली बेटियों के नाम मांगे हैं. ऐसी सभी बालिकाओं को फिरोजाबाद पुलिस प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर 8 मार्च को सम्मानित करेगी.
ये भी पढ़े: अगवा स्कूल के प्रबंधक की कहानी पर पुलिस को संदेह, जांच जारी
एसएसपी की तरफ से सोशल मीडिया सेल ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है. इसमें जनपद की बेटियां और महिलाएं फोन नंबर 7839859141 पर अपने निवास के क्षेत्रीय थाने पर 7 मार्च तक अपना पूरा विवरण देने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्य, नाम, पता, मोबाइल नंबर भी देने के निर्देश दिए गए हैं.