ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़, पुलिसकर्मी बनकर जालसाजी करने वाला गिरफ्तार - Firozabad SP City Sarvesh Kumar Mishra

सोमवार की रात को फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ (police encounter in firozabad) हो गयी. इसमें कभीआरटीओ दफ्तर का कर्मचारी, तो कभी पुलिसकर्मी बनकर जालसाजी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 6:44 AM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में सोमवार की रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यह बदमाश चोरी लूट के साथ-साथ टप्पे बाजी की घटनाओं को भी अंजाम देता था. यह बदमाश कभी आरटीओ ऑफिस का कर्मचारी बनकर, तो कभी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी के ऊपर विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस घायल बदमाश से पूछताछ कर रही है.

फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ (police encounter in firozabad) को लेकर फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (Firozabad SP City Sarvesh Kumar Mishra) ने बताया के सोमवार की रात में थाना उत्तर पुलिस और एसओजी बेंदी की पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक बाइक को जब रोकने की कोशिश की, तो बाइक सवार ने बाइक को रोकने की बजाय उसे दौड़ा दिया.

पुलिस ने जब उसका पीछा किया, तो बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, तो एक गोली बाइक सवार को लगी (criminal shot injured in firozabad). पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र श्रीनाथ शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना शिकोहाबाद बताया. एसपी सिटी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर है. उसके खिलाफ लगभग 10 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस उसकी लंबे अर्से से तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि जो केस दर्ज हैं, उनमें ज्यादातर मामले चोरी, छिनैती, लूट और टप्पेबाजी के हैं.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि यह शातिर बदमाश कभी पुलिसकर्मी तो कभी आरटीओ विभाग का कर्मचारी बनकर लोगों के साथ टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. बदमाश ने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है. कुछ दिनों पहले थाना उत्तर इलाके से इस बदमाश ने एक ट्रक चालक से 12 हजार रुपये की लूट भी की थी. आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- वरिष्ठ अधिवक्ता का अश्लील वीडियो वायरल, मेरठ बार एसोसिएशन ने रद्द की सदस्यता

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में सोमवार की रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यह बदमाश चोरी लूट के साथ-साथ टप्पे बाजी की घटनाओं को भी अंजाम देता था. यह बदमाश कभी आरटीओ ऑफिस का कर्मचारी बनकर, तो कभी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी के ऊपर विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस घायल बदमाश से पूछताछ कर रही है.

फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ (police encounter in firozabad) को लेकर फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (Firozabad SP City Sarvesh Kumar Mishra) ने बताया के सोमवार की रात में थाना उत्तर पुलिस और एसओजी बेंदी की पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक बाइक को जब रोकने की कोशिश की, तो बाइक सवार ने बाइक को रोकने की बजाय उसे दौड़ा दिया.

पुलिस ने जब उसका पीछा किया, तो बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, तो एक गोली बाइक सवार को लगी (criminal shot injured in firozabad). पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र श्रीनाथ शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना शिकोहाबाद बताया. एसपी सिटी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर है. उसके खिलाफ लगभग 10 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस उसकी लंबे अर्से से तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि जो केस दर्ज हैं, उनमें ज्यादातर मामले चोरी, छिनैती, लूट और टप्पेबाजी के हैं.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि यह शातिर बदमाश कभी पुलिसकर्मी तो कभी आरटीओ विभाग का कर्मचारी बनकर लोगों के साथ टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. बदमाश ने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है. कुछ दिनों पहले थाना उत्तर इलाके से इस बदमाश ने एक ट्रक चालक से 12 हजार रुपये की लूट भी की थी. आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- वरिष्ठ अधिवक्ता का अश्लील वीडियो वायरल, मेरठ बार एसोसिएशन ने रद्द की सदस्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.