ETV Bharat / state

अग्निपथ योजनाः 4 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बसों में की थी तोड़फोड़ - police caught 4 miscreants

फिरोजाबाद की थाना मटसेना पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में बसों में तोड़फोड़ करने वाले चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पथराव करते हुए रोडवेज परिवहन निगम की कई बसों में तोड़फोड़ की थी.

etv bharat
अग्निपथ योजना के चार उपद्रवी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 5:55 PM IST

फिरोजाबाद: जिले की थाना मटसेना पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में बसों में तोड़फोड़ करने वाले चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. यह उपद्रवी वे लोग हैं, जो भारत सरकार की सेना में भर्ती की स्कीम अग्निपथ का विरोध कर रहे थे. इन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पथराव करते हुए रोडवेज परिवहन निगम की कई बसों में तोड़फोड़ की थी. पुलिसिया जांच पड़ताल में इन लोगों के नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

आपको बता दें कि, भारत सरकार ने सेना में भर्ती की एक नई स्कीम लॉन्च की है. इसे अग्निपथ का नाम दिया गया है. लेकिन इस स्कीम की जो शर्ते हैं, वह कुछ लोगों को रास नहीं आ रही हैं. इसके विरोध में यूपी और बिहार के कई जनपदों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. बसों में तोड़फोड़ हुई और रेलों में भी आगजनी की गई थी. 17 जून 2022 को फिरोजाबाद में भी इसी स्कीम का विरोध करते हुए कुछ उपद्रवियों ने मटसेना थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह 5 बजे रोडवेज परिवहन निगम की बसों पर पथराव किया था. इससे चार बसें क्षतिग्रस्त हुई थीं.

इसे भी पढ़े-चंदौली में मुठभेड़ के बाद 50 हजार इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था और उनकी तलाश शुरू की थी. थाना प्रभारी मठ सेना संजुल पांडेय ने बताया कि, इस मामले में जिन-जिन लोगों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. शुक्रवार को चार उपद्रवियों को जेल भेजा गया है. आरोपियों के नाम श्याम सुंदर उर्फ पंकज, प्रशांत पुत्र मुन्नेश उर्फ मुन्नालाल निवासी गांव दतावली थाना मटसेना, धनंजय पुत्र भीमसेन निवासी नरगापुर, टीटू पुत्र दिनेश चंद्र निवासी सौराम गढ़ी थाना मटसेना है. थाना मटसेना पुलिस इसी मामले में कुछ दिन पहले बारह उपद्रवियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर चुकी है. 2 को आपराधिक धाराओं में जेल भेजा गया था, जबकि 10 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जिले की थाना मटसेना पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में बसों में तोड़फोड़ करने वाले चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. यह उपद्रवी वे लोग हैं, जो भारत सरकार की सेना में भर्ती की स्कीम अग्निपथ का विरोध कर रहे थे. इन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पथराव करते हुए रोडवेज परिवहन निगम की कई बसों में तोड़फोड़ की थी. पुलिसिया जांच पड़ताल में इन लोगों के नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

आपको बता दें कि, भारत सरकार ने सेना में भर्ती की एक नई स्कीम लॉन्च की है. इसे अग्निपथ का नाम दिया गया है. लेकिन इस स्कीम की जो शर्ते हैं, वह कुछ लोगों को रास नहीं आ रही हैं. इसके विरोध में यूपी और बिहार के कई जनपदों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. बसों में तोड़फोड़ हुई और रेलों में भी आगजनी की गई थी. 17 जून 2022 को फिरोजाबाद में भी इसी स्कीम का विरोध करते हुए कुछ उपद्रवियों ने मटसेना थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह 5 बजे रोडवेज परिवहन निगम की बसों पर पथराव किया था. इससे चार बसें क्षतिग्रस्त हुई थीं.

इसे भी पढ़े-चंदौली में मुठभेड़ के बाद 50 हजार इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था और उनकी तलाश शुरू की थी. थाना प्रभारी मठ सेना संजुल पांडेय ने बताया कि, इस मामले में जिन-जिन लोगों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. शुक्रवार को चार उपद्रवियों को जेल भेजा गया है. आरोपियों के नाम श्याम सुंदर उर्फ पंकज, प्रशांत पुत्र मुन्नेश उर्फ मुन्नालाल निवासी गांव दतावली थाना मटसेना, धनंजय पुत्र भीमसेन निवासी नरगापुर, टीटू पुत्र दिनेश चंद्र निवासी सौराम गढ़ी थाना मटसेना है. थाना मटसेना पुलिस इसी मामले में कुछ दिन पहले बारह उपद्रवियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर चुकी है. 2 को आपराधिक धाराओं में जेल भेजा गया था, जबकि 10 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.