फिरोजाबाद: जिले के टूण्डला इलाके से अगवा किए गए एक युवक को पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया, जिस युवक का अपहरण किया गया था वह प्रधानी के चुनाव के तैयारी कर रहा है. बदमाशों ने युवक की पत्नी से 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी.
जानिए पूरा मामला
मूल रूप से आगरा जनपद के बरहन क्षेत्र निवासी कैलाश चंद यादव फिरोजाबाद जिले के टूण्डला इलाके में रहते हैं. शुक्रवार की दोपहर अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे. बाद में इनकी पत्नी रेखा के पास एक फोन आया था, जिसमें जानकारी दी गई थी कैलाश चंद का अपहरण हो गया है. बदमाशों ने 10 लाख की फिरौती भी मांगी थी. कैलाश की पत्नी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. हरकत में आई पुलिस कार्रवाई शुरू की थी और देर रात कैलाश को आगरा जनपद के खंदौली गांव के बाहर से खंडहर से बरामद कर लिया.
एसएसपी अजय कुमार ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी कि कैलाश चंद्र ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. उनकी पत्नी से 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी. उन्हें बरामद करने के लिए कुल 5 टीमें लगाई गई थी जो विभिन्न क्षेत्रों में उनकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान इनकी लोकेशन आगरा जनपद के खंदौली में मिली, जिसके आधार पर इन्हें बरामद कर लिया है. दो बदमाश गिरफ्तार किए, जिनके नाम मुकेश और ब्रज किशोर हैं,जबकि तीसरा जीतू नामक बदमाश फरार हो गया. उसकी भी तलाश की जा रही है.