ETV Bharat / state

एंबुलेंस में लेटकर पीड़ित स्कूल संचालक ने मंत्री से लगाई थी गुहार, पुलिस ने दो हमलावरों को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले में एक स्कूल संचालक पर हुए जानलेवा के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मंत्री के आश्वासन के बाद हरकत में आई पुलिस ने 8 दिन बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:46 PM IST

etv bharat
शिकोहाबाद थाना पुलिस

फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक स्कूल संचालक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों पीड़ित स्कूल संचालक ने एंबुलेंस में लेटकर यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री से अपना दर्द बयां किया था और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद मंत्री ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया था. मंत्री के आश्वासन के बाद हरकत में आई शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 8 दिन बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले में स्कूल संचालक के शरीर पर 18 स्थानों पर फ्रैक्चर हुआ है.

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के आमरी गांव निवासी एक निजी स्कूल के संचालक शिव मोहन दीक्षित 16 मार्च की रात को जब खाना खाने के बाद अपने कुत्ते को घुमाने के लिए गांव के बाहर आए थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर लोहे की सरिया और पाइपों से जानलेवा हमला किया था. इस हमले में शिव मोहन के शरीर पर 18 फ्रेक्चर हुए थे. हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर फरार हो गए थे. इस घटना में महिला ग्राम प्रधान के पति समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पीड़ित ने 8 अप्रैल को एंबुलेंस में लेटकर अपने गांव से 30 किलोमीटर दूर फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में आए यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय उसे अपना दर्द बयां किया था.

स्कूल संचालक का कहना था कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के प्रति नरमी बरत रही है. 7 लोगों को नाम एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उसने केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे ने सरेंडर किया है. आरोपी गांव में मौजूद हैं लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं रही है. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीड़ित को यह भरोसा दिया था कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बात करेंगे. मंत्री के आश्वासन के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार को पुलिस ने इस हमले के दो हमलावर राम शरन पुत्र भानेश यादव और रामप्रवेश उर्फ टिल्ला पुत्र राजेश यादव निवासी गांव आमरी थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रामशरन और रामप्रवेश की गिरफ्तारी हुई है. इन दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः हमीरपुर में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट

फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक स्कूल संचालक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों पीड़ित स्कूल संचालक ने एंबुलेंस में लेटकर यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री से अपना दर्द बयां किया था और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद मंत्री ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया था. मंत्री के आश्वासन के बाद हरकत में आई शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 8 दिन बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले में स्कूल संचालक के शरीर पर 18 स्थानों पर फ्रैक्चर हुआ है.

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के आमरी गांव निवासी एक निजी स्कूल के संचालक शिव मोहन दीक्षित 16 मार्च की रात को जब खाना खाने के बाद अपने कुत्ते को घुमाने के लिए गांव के बाहर आए थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर लोहे की सरिया और पाइपों से जानलेवा हमला किया था. इस हमले में शिव मोहन के शरीर पर 18 फ्रेक्चर हुए थे. हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर फरार हो गए थे. इस घटना में महिला ग्राम प्रधान के पति समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पीड़ित ने 8 अप्रैल को एंबुलेंस में लेटकर अपने गांव से 30 किलोमीटर दूर फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में आए यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय उसे अपना दर्द बयां किया था.

स्कूल संचालक का कहना था कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के प्रति नरमी बरत रही है. 7 लोगों को नाम एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उसने केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे ने सरेंडर किया है. आरोपी गांव में मौजूद हैं लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं रही है. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीड़ित को यह भरोसा दिया था कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बात करेंगे. मंत्री के आश्वासन के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार को पुलिस ने इस हमले के दो हमलावर राम शरन पुत्र भानेश यादव और रामप्रवेश उर्फ टिल्ला पुत्र राजेश यादव निवासी गांव आमरी थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रामशरन और रामप्रवेश की गिरफ्तारी हुई है. इन दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः हमीरपुर में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.