फिरोजाबादः मटसेना थाना पुलिस ने सोमवार को एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक के दो दोस्तों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों ने कारतूस खरीदने के विवाद के बाद अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को यमुना नदी में फेंक दिया था. आरोपियों की निशानदेही पर गोताखोर और पीएसी के जवानों की मदद से शव की तलाश की जा रही है.
थाना प्रभारी मटसेना शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, मटसेना थाना क्षेत्र के खरदूसपुर गांव निवासी सचिन(18) 6 फरवरी को अपने दोस्त छोटू उर्फ विवेक निवासी गांव सेंगई से मिलने के लिए उसके नलकूप पर गया था, जहां कारतूस खरीदने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान ही छोटू ने गोली मारकर सचिन की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद सचिन के शव को छोटू ने गांव खडेरिया थाना मटसेना निवासी अपने दोस्त राजीव की मदद से यमुना नदी में फेंक दिया था. इस मामले में सचिन के परिजनों द्वारा थाने पर सचिन की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान मोबाइल से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जब छोटू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तो पूरा मामला खुल गया. छोटू ने पुलिस को बताया कि उसने सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी है और अपने दोस्त राजीव की मदद से उसके शव को यमुना नदी में फेंक दिया है. पुलिस ने छोटू और राजीव दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भी भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त किया गया तमंचा, कारतूस,खून से सने कपड़े और उस बाइक को भी बरामद कर लिया है, जिस पर सचिन के शव को रखकर यमुना नदी में फेंका था.
थाना प्रभारी के मुताबिक अभियुक्तों की निशानदेही के बाद यमुना नदी में सचिन के शव की तलाश कराई जा रही है. मृतक और आरोपी आपस में अच्छे दोस्त थे. उनकी काफी घनिष्ठता थी.