फिरोजाबादः मक्खनपुर थाना क्षेत्र (Makhanpur police station) में 25 को अगस्त को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, परिवार के नियमों पर न चलने से महिला के पति और उसके तीन भाइयों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस मामले में महिला के पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी और आज हत्या में शामिल महिला के तीन देवरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, मक्खनपुर थाना क्षेत्र के निहालपुर गांव में रहने वाली विनीता(32) पत्नी अवनीश की 25 अगस्त को हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद परिजनों ने शव को गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में जला दिया था. वहीं, मृतका के परिजनों को सूचित किया गया था कि हमने आप की बेटी की हत्या कर दी है. इसके बाद विनीता के पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही मृतका के पिता की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मुरदमा दर्ज किया गया था. थाना पुलिस बताया कि पुलिस विनीता के पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि महिला(विनीता) के तीन देवरों मुकेश कुमार, श्याम मोहन, अक्षय यादव पुत्र सुरेंद्र सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 'महिला का पति ट्रक ड्राइवर है. इसके बाहर जाने के बाद विनीता मनमर्जी और परिवार के रुल्स के खिलाफ काम करती थी, जिससे लोग उसके बारे में आपत्तिजनक बातें करते थे और परिवार की बदनामी हो रही थी. इसलिए हम लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से दुप्पट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को भी जला दिया था. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ेंः पत्नी की हत्या कर ससुर से बोला दामाद, हमने तुम्हारी बेटी को लगा दिया ठिकाने