फिरोजाबाद: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इस नशे के सौदागर को कुछ सफेदपोश नेताओं, पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों का संरक्षण प्राप्त था.
एसएसपी अजय कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उत्तर थाना पुलिस, एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम जाविर है. जाविर रसूलपुर थाना क्षेत्र के गालिब नगर का रहने वाला है. पुलिस को काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि जाविर मादक पदार्थ की तस्करी करता है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि जाविर के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इसके अलावा गांजा भी मिला है. हेरोइन की कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि जाविर काफी शातिर किस्म का अपराधी है, जो जुआ-सट्टा भी कराता है. जाविर पर 20 केस भी दर्ज हैं. इसने कई लोगों के नाम भी बताएं है, जहां-जहां मादक पदार्थों की सप्लाई करता था और जहां से लाता था.
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि जाविर के नेटवर्क में कुल 14 लोग शामिल हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जाविर को कुछ लोगों का संरक्षण भी प्राप्त था, जिनमें कुछ नेताओं, पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि इसके अभी तक कोई प्रमाण नहीं हैं. हालांकि किसकी क्या भूमिका है, इसकी जांच कराई जाएगी. मामले की जांच के लिए अलग से टीम लगाई जा रही है.