ETV Bharat / state

घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा पहुंचा जेल, एटीएम काटकर शादी के लिए इकठ्ठा कर रहा था पैसे

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 5:35 PM IST

फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने शादी के चंद घंटों पहले एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दूल्हा रुपयों के लिए एटीएम काट रहा था, जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया.

etv bharat
दूल्हा

फिरोजाबादः उत्तर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसकी मंगलवार यानी आज शादी होने वाली थी. यह व्यक्ति शातिर किस्म का चोर है, जो बैंक एटीएम काटने में एक्सपर्ट है और एटीएम काटकर शादी के लिए पैसे इकट्ठे कर रहा था. पुलिस ने इसे रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने इसे मंगलवार को जेल भेज दिया है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अशोक गुप्ता निवासी विभव नगर थाना उत्तर है. फिलहाल अभी यह टूंडला थाना क्षेत्र के ऑर्चिड ग्रीन सोसाइटी में 18,000 रुपये प्रति माह का किराए पर मकान लेकर रह रहा था.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त आकाश गुप्ता ने 2 फरवरी की रात में जलेश्वर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम गैस कटर से काटने का प्रयास किया था. इसके बारे में थाने पर एफआईआर दर्ज भी दर्ज थी. अभियुक्त आकाश गुप्ता ने 4 फरवरी को भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटने का प्रयास किया था.

इसी क्रम में आकाश गुप्ता को मंगलवार को विभव नगर स्थित हिताची एटीएम काटने का प्रयास करते समय मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर के अलावा एक काले रंग की स्प्रे भी बरामद हुई है, जिसे एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर छिड़कता था. आकाश गुप्ता की 27 साल उम्र है. जिस समय उसे जेल भेजा जा रहा था, उस समय उसके हाथ में कंगन भी बंधा था. पूछताछ में एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त आकाश गुप्ता की आज शादी होने वाली थी.

फिरोजाबादः उत्तर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसकी मंगलवार यानी आज शादी होने वाली थी. यह व्यक्ति शातिर किस्म का चोर है, जो बैंक एटीएम काटने में एक्सपर्ट है और एटीएम काटकर शादी के लिए पैसे इकट्ठे कर रहा था. पुलिस ने इसे रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने इसे मंगलवार को जेल भेज दिया है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अशोक गुप्ता निवासी विभव नगर थाना उत्तर है. फिलहाल अभी यह टूंडला थाना क्षेत्र के ऑर्चिड ग्रीन सोसाइटी में 18,000 रुपये प्रति माह का किराए पर मकान लेकर रह रहा था.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त आकाश गुप्ता ने 2 फरवरी की रात में जलेश्वर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम गैस कटर से काटने का प्रयास किया था. इसके बारे में थाने पर एफआईआर दर्ज भी दर्ज थी. अभियुक्त आकाश गुप्ता ने 4 फरवरी को भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटने का प्रयास किया था.

इसी क्रम में आकाश गुप्ता को मंगलवार को विभव नगर स्थित हिताची एटीएम काटने का प्रयास करते समय मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर के अलावा एक काले रंग की स्प्रे भी बरामद हुई है, जिसे एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर छिड़कता था. आकाश गुप्ता की 27 साल उम्र है. जिस समय उसे जेल भेजा जा रहा था, उस समय उसके हाथ में कंगन भी बंधा था. पूछताछ में एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त आकाश गुप्ता की आज शादी होने वाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.