फिरोजाबाद: जनपद में 29 मार्च को बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद कुछ नामजद अभियुक्तों ने एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वहीं, इस मामले में शनिवार को पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य साथियों की तलाश जारी है.
थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार ने बताया 29 मार्च को गांव जरौली खुर्द निवासी अनिल कुमार पुत्र रामबाबू के बच्चों की गांव के रहने वाले प्रेमचंद्र पुत्र मुंशी लाल यादव के बच्चों से खेल-खेल में विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद मारपीट पर बदल गया. यह मामला इस कदर बढ़ा कि प्रेमचंद और अनिल दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गए. एफआईआर के मुताबिक अनिल जब खेत से काम करने के बाद घर लौट रहा था. तभी प्रेमचंद और उसके साथियों ने अनिल को रास्ते में घेर कर इतना पीटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. जबकि इस मामले में अनिल के भाई सुनील की तहरीर पर गांव के ही प्रेमचंद्र और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी. इधर फरार अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को अभियुक्त प्रेमचंद को नवाब चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 5 अप्रैल को नहीं आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, सचिव परिषद ने किया खंडन