फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में नकली करेंसी बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस गोरखधंधे में शामिल पांच आरोपियों को भी अरेस्ट किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक लाख 90 हजार रुपयों के अलावा नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी इन नकली नोटों को पंचायत चुनाव और होली के मौके पर बाजारों में खपाने वाले थे.
दिल्ली का रहने वाला है सरगना
गुरुवार को एसएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चला रही है. इसी दौरान शिकोहाबाद थाना पुलिस को जानकारी मिली कि आवास विकास कॉलोनी के एक मकान में नकली नोट बनाने का गोरखधंधा होता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए गिरोह का सरगना तेजेन्द्र सिंह उर्फ काका है जो कि दिल्ली के मोती नगर इलाके का रहने वाला है.
100-100 के हैं बरामद जाली नोट
एसएसपी ने बताया कि अन्य जो आरोपी पकड़े गए हैं वह शिकोहाबाद, फ़िरोज़ाबाद जनपद के ही रहने वाले हैं. उनके कब्जे से एक लाख 90 हजार रुपये और नकली नोट छापने की मशीन, प्रिंटर, लैपटॉप आदि भी बरामद किए हैं. बरामद सभी नोट 100-100 के हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना तेजेन्द्र काफी शातिर है जो कई बार जेल भी जा चुका है. दो बार वह तिहाड़ जेल भी जा चुका है. साल 2017 में फ़िरोज़ाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र से अरेस्ट हुआ था. जेल से छूटने के बाद फिर से उसने नकली नोट छापने का यह गोरखधंधा शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें - चलती गाड़ी की छत पर युवक ने किया ऐसा कारनामा, देखिए आप भी वीडियो