फिरोजाबाद : पुलिस ने पेशेवर चोर गैंग का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से के कब्जे से पुलिस ने कीमती गहने और नगदी बरामद की है. पकड़े गए चोर गैंग कई बार जेल की हवा खा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद ये फिर से चोरी, लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने रविवार को इस गैंग की गिरफ्तारी का खुलासा किया. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना रामगढ़ एसओजी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शातिरों के पास से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के ऊपर अलग-अलग थानों में 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.
थाना रामगढ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 शातिर चोरों समीम, शफीक, साबिर उर्फ अरमान को गिरफ्तार किया है. इन सभी को पुलिस टीम ने कोहिनूर रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान एक अभियुक्त बबलू उर्फ छोटू पुत्र हवीवखां निवासी दीदामई भाग गया. चोर गैंग के कब्जे से चोरी किए गए 28 हजार रुपये, करीब 2 लाख की कीमत के जेवरात व मोबाइल बरामद किया है.
इसे पढ़ें- मुजफ्फरनगर से जुड़े अफगानिस्तान की ड्रग्स के तार, ATS ने बरामद की 1300 करोड़ की हेरोइन