फिरोजाबादः जिले में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट मेरठ की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के 7 सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से सात कुंतल 67 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये है. यह गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था. गांजे की सप्लाई दिल्ली एनसीआर में होती थी. आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक (जिसमें गांजा लदा हुआ था), दो फोर व्हीलर, 7 मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा नगदी भी बरामद हुई है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट को यूपी के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों गांजा के तस्करी के बारे में जानकारी मिल रही थी. इस बाबत फिरोजाबाद के एसएसपी ने भी टूंडला थाना पुलिस को इस काम मे लगाया गया था. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे स्थित न्यू अमन ढाबा उसायनी गांव के पास से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए अभियुक्त ट्रक संख्या HR 38 W 3497 पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गांजे को ले जा रहे थे. ट्रक से सात कुंतल 67 किलो गांजा बरामद किया है.
अभियुक्तों के कब्जे से दो गाड़ियां भी बरामद हुई हैं, जिनके नंबर HR 51 BE 1082,RJ 14 CR 4954 है. अभियुक्तों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. अभियुक्तों के कब्जे से जो गांजा बरामद हुआ है उसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के मुताबिक यह लोग उड़ीसा से गांजे की खेप लाते हैं और फिरोजाबाद के अलावा आगरा, फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान जयपुर में इस गांजे की सप्लाई करते हैं. पकड़े गए अभियुक्त पहले भी इसी जुर्म में जेल जा चुके हैं, जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं उनके नाम सतीश कुमार निवासी फरीदाबाद हरियाणा, प्रदीप कुमार ठाकुर अलीगढ़, भूपेंद्र सिंह भरतपुर राजस्थान, देवेन्द्र गुर्जर फरीदाबाद, कृष्णपाल सिंह भरतपुर, प्रीतम पीतम सिंह आगरा और योगेंद्र सिंह आगरा है.