फिरोजाबाद: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर आगरा जोन में सतर्कता बरती जा रही है. आगरा जोन के आईजी ए सतीश गणेश रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने ट्रैक्टर रैली के बारे में जानकारी हासिल की.
एसएसपी के साथ की बैठक
आईजी आगरा ए सतीश गणेश रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिरोजाबाद के एसएससी के अलावा मैनपुरी जनपद के एसएसपी के साथ बैठक की. बैठक में जिले के अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा संबंधी क्या तैयारियां की गई हैं, इसकी समीक्षा की. साथ ही 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस के इंतजामों की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
निकाला जाएगा फ्लैग मार्च
मीडिया से बात करते हुए आईजी ने कहा कि हालातों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर कहां कितना फोर्स तैनात किया जाना है, इसकी भी समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च भी किया जाएगा. दिल्ली में जो ट्रैक्टर रैली है, उसमें फिरोजाबाद और आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसानों के जाने की संभावना है. इसी के मद्देनजर पुलिस सतर्कता बरत रही है.