ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के 88 हजार किसानों को बड़ा झटका, नहीं मिलेगी सम्मान निधि की 12वीं किस्त - सम्मान निधि ई केवाईसी

कृषि विभाग ने फिरोजाबाद के 88 हजार किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं किस्त रोकने का फैसला किया है. फिरोजाबाद में फिलहाल दो लाख 60 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है.

Etv Bharat
पीएम किसान सम्मान निधि
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:47 AM IST

फिरोजाबादः 88 हजार किसानों को बड़ा झटका लग सकता है. इन किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं किस्त रुक सकती है. कृषि विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार इन किसानों ने अपने खातों की ई-केवाईसी नहीं कराई है. इसलिए विभाग ने इनकी किसान सम्मान निधि को रोकने का फैसला लिया है.

कृषि विभाग के अनुसार, फिरोजाबाद में दो लाख 60 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में किसान को 6000 रुपये प्रति साल के हिसाब से धनराशि मिलती है, जो सीधा उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. सरकार द्वारा हर 4 महीने बाद 2000 रुपये की किस्त किसान के खाते में डाली जाती है. लेकिन, इस योजना में कई तरह की शिकायतें भी कृषि विभाग के पास आती हैं, जिसमें तमाम किसान ऐसे हैं, जो पात्रता की श्रेणी में न आने के बावजूद इस किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. जिले में नौ हजार से ज्यादा किसान तो ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है. बावजूद इसके विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त लगातार उनके खाते में भेजी जा रही है.

पीएम किसान सम्मान निधि कृषि प्रसार के उप निदेशक एच.एन.सिंह

ऐसी विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर कृषि विभाग ने यह फैसला लिया है कि जो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं, उनके खातों की ई-केवाईसी जरूरी है. हालांकि, कृषि विभाग के निर्देश के बाद बड़ी संख्या में किसानों ने अपने-अपने खातों की ई-केवाईसी कराई है. लेकिन, जिले के करीब 88 हजार किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपने खातों की ई-केवाईसी नहीं कराई है. इस बारे में उपनिदेशक कृषि प्रसार एच एन सिंह का कहना है जो किसान अपने खातों की ई-केवाईसी नहीं कराएगा उसके खाते में बारहवीं किस्त का भुगतान नहीं किया जा सकेगा. इसलिए जरूरी है सभी किसान अपने अपने खातों का ई-केवाईसी करा लें.

ये भी पढ़ेंः शीघ्र रिलीज होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त, 2.60 करोड़ लोगों को मिल रहा लाभ

फिरोजाबादः 88 हजार किसानों को बड़ा झटका लग सकता है. इन किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं किस्त रुक सकती है. कृषि विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार इन किसानों ने अपने खातों की ई-केवाईसी नहीं कराई है. इसलिए विभाग ने इनकी किसान सम्मान निधि को रोकने का फैसला लिया है.

कृषि विभाग के अनुसार, फिरोजाबाद में दो लाख 60 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में किसान को 6000 रुपये प्रति साल के हिसाब से धनराशि मिलती है, जो सीधा उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. सरकार द्वारा हर 4 महीने बाद 2000 रुपये की किस्त किसान के खाते में डाली जाती है. लेकिन, इस योजना में कई तरह की शिकायतें भी कृषि विभाग के पास आती हैं, जिसमें तमाम किसान ऐसे हैं, जो पात्रता की श्रेणी में न आने के बावजूद इस किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. जिले में नौ हजार से ज्यादा किसान तो ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है. बावजूद इसके विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त लगातार उनके खाते में भेजी जा रही है.

पीएम किसान सम्मान निधि कृषि प्रसार के उप निदेशक एच.एन.सिंह

ऐसी विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर कृषि विभाग ने यह फैसला लिया है कि जो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं, उनके खातों की ई-केवाईसी जरूरी है. हालांकि, कृषि विभाग के निर्देश के बाद बड़ी संख्या में किसानों ने अपने-अपने खातों की ई-केवाईसी कराई है. लेकिन, जिले के करीब 88 हजार किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपने खातों की ई-केवाईसी नहीं कराई है. इस बारे में उपनिदेशक कृषि प्रसार एच एन सिंह का कहना है जो किसान अपने खातों की ई-केवाईसी नहीं कराएगा उसके खाते में बारहवीं किस्त का भुगतान नहीं किया जा सकेगा. इसलिए जरूरी है सभी किसान अपने अपने खातों का ई-केवाईसी करा लें.

ये भी पढ़ेंः शीघ्र रिलीज होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त, 2.60 करोड़ लोगों को मिल रहा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.