फिरोजाबाद: जनपद मैनपुरी में बुधवार को एक तमचा गर्ल को पुलिस ने पकड़ लिया. फ़िरोज़ाबाद जनपद निवासी युवती पेशे से शिक्षिका है. वहीं, मामले में तमचा गर्ल की सगी दादी ने चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी पोती ने ही अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मैनपुरी जनपद में बुधवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक लड़की को पकड़ा गया था. पुलिस ने युवती के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया था. पकड़ी गई युवती करिश्मा ने बताया कि वह पेशे से टीचर है. युवती फिरोजाबाद जनपद के दक्षिण इलाके के फूलबाड़ी की रहने वाली है. बता दें कि, करिश्मा अपने ननिहाल मैनपुरी जनपद के राठेरा गांव में जा रही थी. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : 2 लाख का इनामी गोवंश तस्कर अकबर बंजारा गिरफ्तार, बांग्लादेश तक जुड़े हैं तार
करिश्मा की सगी दादी ने बताया कि फरवरी 2021 में फूलबाड़ी इलाके में पूरन सिंह और उनकी पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी. पूरन सिंह करिश्मा के पिता थे. दादी ने आगे कहा करिश्मा ने ही अपने माता-पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.
तमचा गर्ल करिश्मा की सगी दादी ने अपनी पोती पर और भी आरोप लगाए हैं. दादी ने बताया कि अब करिश्मा अपने ननिहाल में मामा को मारने वाली थी. लेकिन, इससे पहले ही मामा ने उसे पुलिस से पकड़वा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप