ETV Bharat / state

ओपीडी सेवा ठप होने से नहीं मिल रहा इलाज, मुश्किल में मरीज - फिरोजाबाद में मरीज परेशान

उत्तर प्रदेश में ओपीडी बंद होने से तमाम मरीज परेशान हैं. फिरोजाबाद में शनिवार को संयुक्त अस्पताल में आए मरीजों को निराश लौटना पड़ा.

फिरोजाबादः
फिरोजाबादः
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 4:10 PM IST

फिरोजाबादः एक ओर कोविड-19 महामारी से लोग संकट में हैं, वहीं दूसरी ओर अन्य मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि बीमार अपना इलाज कहां कराएं. फिरोजाबाद जिले में भी मरीज परेशान हैं. मरीजों की शिकायत है कि उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल रहा, हालांकि सीएमओ का दावा है कि गंभीर रोगियों के लिए इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

ओपीडी बंद

बैरंग लौटे मरीज
जिले के शिकोहाबाद स्थित संयुक्त अस्पताल में भी शनिवार को बुरा हाल दिखा. मरीज जब इलाज के लिए पहुंचे तो ओपीडी सेवा बंद थी. मरीजों को बगैर इलाज के ही वापस लौटना पड़ा. मरीजों का कहना था कि अब वह क्या करें, उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा. किसी प्राइवेट अस्पताल की सेवा लेंगे या फिर मेडिकल स्टोर से ही बगैर पर्चे के दवा लेकर काम चलाएंगे. इस संबंध में फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि शासन के आदेश पर ओपीडी बंद की गई है. गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः कोविड-19 प्रबंधन में लगे अफसरों को CM ने दिए निर्देश, युद्धस्तर पर करें इलाज

कोरोना संक्रमित हुए 500 पार
ओपीडी से परेशान मरीजों के अलावा, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी डराने वाला है. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 से ऊपर पहुंच गया है. पूरे जिले में नाइट कर्फ्यू तक लगाना पड़ा है.

फिरोजाबादः एक ओर कोविड-19 महामारी से लोग संकट में हैं, वहीं दूसरी ओर अन्य मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि बीमार अपना इलाज कहां कराएं. फिरोजाबाद जिले में भी मरीज परेशान हैं. मरीजों की शिकायत है कि उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल रहा, हालांकि सीएमओ का दावा है कि गंभीर रोगियों के लिए इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

ओपीडी बंद

बैरंग लौटे मरीज
जिले के शिकोहाबाद स्थित संयुक्त अस्पताल में भी शनिवार को बुरा हाल दिखा. मरीज जब इलाज के लिए पहुंचे तो ओपीडी सेवा बंद थी. मरीजों को बगैर इलाज के ही वापस लौटना पड़ा. मरीजों का कहना था कि अब वह क्या करें, उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा. किसी प्राइवेट अस्पताल की सेवा लेंगे या फिर मेडिकल स्टोर से ही बगैर पर्चे के दवा लेकर काम चलाएंगे. इस संबंध में फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि शासन के आदेश पर ओपीडी बंद की गई है. गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः कोविड-19 प्रबंधन में लगे अफसरों को CM ने दिए निर्देश, युद्धस्तर पर करें इलाज

कोरोना संक्रमित हुए 500 पार
ओपीडी से परेशान मरीजों के अलावा, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी डराने वाला है. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 से ऊपर पहुंच गया है. पूरे जिले में नाइट कर्फ्यू तक लगाना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.