ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में कोरोना वारियर्स के नाम पर बनेंगे पार्क, जानिये क्या है प्लानिंग

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:35 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना वारियर्स के नाम पर पार्क बनाए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन कोरोना वारियर्स की तलाश में जुट गया है. इसके लिए संबंधित विभागों से जानकारी मांगी गयी है.

कोरोना वारियर्स के नाम पर बनेंगे पार्क
कोरोना वारियर्स के नाम पर बनेंगे पार्क

फिरोजाबाद: कोरोना महामारी के दौर में जिन लोगों ने अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचायी, ऐसे कोरोना वॉरियर्स को फिरोजाबाद जिला प्रशासन अलग पहचान देगा. जिले में इन कोरोना योद्धाओं के नाम से पार्क विकसित किये जायेंगे. इन पार्को में तमाम सुविधाएं भी दी जायेंगी. पार्कों में कोरोना वारियर्स के नाम का पत्थर भी लगाया जायेगा. फिलहाल ऐसे लोगों को तलाशने का काम किया जा रहा है.

सभी ब्लॉकों में स्थापित होंगे पार्क
देश में कोरोना की पहली लहर मार्च 2020 में आई थी. इस लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए. तब सरकार ने कंप्लीट लॉकडॉउन कराकर लोगों को इस बीमारी से बचाने का प्रयास किया. इस दौरान पूरे देश में सख्ती के साथ लोगों का घरों से निकलना तक प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस सबके बीच डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ ने जहां पूरी शिद्दत के साथ मरीजों का इलाज किया तो वहीं नगर निगम और नगर पालिका के कर्मचारियों, पुलिस के जवानों और सफाई कर्मियों ने भी लॉकडाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को अपनी सेवायें दीं. यही हाल दूसरी लहर में भी रहा. दूसरी लहर में कई कोरोना वारियर्स तो काल के गाल में भी समा गए.

विभागों से मांगी गयी जानकारी

अब फिरोजाबाद जिला प्रशासन इन्हीं कोरोना वारियर्स के बलिदान को एक पहचान देने जा रहा है. फिरोजाबाद जिले में नौ ब्लॉक हैं. हर ब्लॉक में मनरेगा योजना से पार्क विकसित किया जायेगा. इन पार्कों में लाइब्रेरी के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले, खेलकूद का मैदान भी बनाया जायेगा. ऐसे पार्को का नाम जान गवां चुके कोरोना वारियर्स के नाम पर रखा जायेगा. इन पार्कों में उनके नाम का पत्थर भी लगाया जाएगा. मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि कोरोना वारियर्स किसी भी विभाग में तैनात रहा हो और यूपी के किसी भी जिले में तैनात हो. उसी के गांव में जमीन तलाश कर उसके नाम से पार्क जायेगा. उन्होंने बताया कि इन कोरोना वारियर्स की तलाश की जा रही है. इसके लिए संबंधित विभागों से जानकारी मांगी गयी है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की सरकार से मांगः कांग्रेस

फिरोजाबाद: कोरोना महामारी के दौर में जिन लोगों ने अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचायी, ऐसे कोरोना वॉरियर्स को फिरोजाबाद जिला प्रशासन अलग पहचान देगा. जिले में इन कोरोना योद्धाओं के नाम से पार्क विकसित किये जायेंगे. इन पार्को में तमाम सुविधाएं भी दी जायेंगी. पार्कों में कोरोना वारियर्स के नाम का पत्थर भी लगाया जायेगा. फिलहाल ऐसे लोगों को तलाशने का काम किया जा रहा है.

सभी ब्लॉकों में स्थापित होंगे पार्क
देश में कोरोना की पहली लहर मार्च 2020 में आई थी. इस लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए. तब सरकार ने कंप्लीट लॉकडॉउन कराकर लोगों को इस बीमारी से बचाने का प्रयास किया. इस दौरान पूरे देश में सख्ती के साथ लोगों का घरों से निकलना तक प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस सबके बीच डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ ने जहां पूरी शिद्दत के साथ मरीजों का इलाज किया तो वहीं नगर निगम और नगर पालिका के कर्मचारियों, पुलिस के जवानों और सफाई कर्मियों ने भी लॉकडाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को अपनी सेवायें दीं. यही हाल दूसरी लहर में भी रहा. दूसरी लहर में कई कोरोना वारियर्स तो काल के गाल में भी समा गए.

विभागों से मांगी गयी जानकारी

अब फिरोजाबाद जिला प्रशासन इन्हीं कोरोना वारियर्स के बलिदान को एक पहचान देने जा रहा है. फिरोजाबाद जिले में नौ ब्लॉक हैं. हर ब्लॉक में मनरेगा योजना से पार्क विकसित किया जायेगा. इन पार्कों में लाइब्रेरी के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले, खेलकूद का मैदान भी बनाया जायेगा. ऐसे पार्को का नाम जान गवां चुके कोरोना वारियर्स के नाम पर रखा जायेगा. इन पार्कों में उनके नाम का पत्थर भी लगाया जाएगा. मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि कोरोना वारियर्स किसी भी विभाग में तैनात रहा हो और यूपी के किसी भी जिले में तैनात हो. उसी के गांव में जमीन तलाश कर उसके नाम से पार्क जायेगा. उन्होंने बताया कि इन कोरोना वारियर्स की तलाश की जा रही है. इसके लिए संबंधित विभागों से जानकारी मांगी गयी है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की सरकार से मांगः कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.