फिरोजाबाद : जिले में एक घर में अचानक खुशियां मातम में बदल गई. शादी वाले घर में चीख पुकार मच गई. मकान का जर्जर छज्जा गिरने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को टूंडला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब देर रात दरवाजे पर थी और बारात देखने के लिए लोग छज्जे के ऊपर बैठे थे, तभी छज्जा भरभरा कर गिर गया.
शादी वाले घर में पसरा मातम
यह घटना जिले के नारखी थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर की है. इस गांव में रहने वाले मजीद खान की बेटी तबस्सुम की रविवार रात में बारात आई हुई थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. जब बारात दरवाजे पर आयी तो बारात देखने के लिए कुछ लोग छज्जे पर बैठे थे. इसी दौरान रात्रि 12 बजे छज्जा अचानक धराशायी हो गया. छज्जे के मलबे में कई लोग दब गए. घटना से गांव में जहां अफरा-तफरी मच गई वहीं घर में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में मदद के लिए ग्रामीण दौड़े और मलबे को हटाकर घायलों को टूंडला के एक निजी अस्पताल में भिजवाया गया.
इसे भी पढे़ं- चित्रकूट में जहरीली शराब से हुईं मौतों के मामले में जिला आबकारी अधिकारी समेत चार निलंबित
इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से शादी वाले घर में गम का माहौल है.