फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में जाली करेंसी चलाने और छापने के आरोप में शनिवार को एक और गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में अब तक 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें दिल्ली का तेजेंद्र और टूंडला का हिस्ट्रीशीटर विक्की बॉक्सर भी शामिल है. जनवरी के महीने में पुलिस ने इस पूरे रैकेट का खुलासा किया था और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लगभग 3 लाख रुपये की जाली करंसी बरामद भी की थी. इस मामले में कुछ लोग फरार हो गए थे उन्हीं में से एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
शिकोहाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि '9 जनवरी 2023 को शिकोहाबाद पुलिस ने आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र में दबिश देकर जाली करंसी छापने वाले और उन्हें चलाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया था. इस गैंग के कब्जे से काफी संख्या में लगभग तीन लाख जाली करंसी बरामद हुई थी. इसके अलावा प्रिंटर, कागज और अन्य उपकरण बरामद हुए थे, जिनका इस्तेमाल नकली नोट छापने में किया जाता था. यह पूरा गेंग योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था. कुछ लोग नकली नोट छापते थे तो कुछ उन्हें बाजार में खपा देते थे. गैंग का मुखिया दिल्ली का कुख्यात इनामी बदमाश तेजेंद्र है जिसने टूंडला के हिस्ट्रीशीटर विक्की बॉक्सर के संपर्क में आने के बाद नोट छापने का धंधा शुरू किया था. पुलिस इस मामले में 10 जनवरी को तेजेंद्र और विक्की बॉक्सर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके थे जिनमें से एक आरोपी, जिसका नाम रामसंत है जो कि बलारपुर गांव का रहने वाला है उसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्टेशन रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया था, उससे जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम रामसंत बताया और जाली करंसी वाले गैंग में शामिल होना बताया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.