फिरोजाबाद: योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान का असर फिरोजाबाद जिले में भी देखा गया. यहां के शिकोहाबाद थाने में छात्रा प्राची यादव को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया. प्राची यादव ने न केवल बगैर मास्क और हेलमेट के चलने वाले लोगों का चालान किया, बल्कि महिला उत्पीड़न के मामलों को भी सुनकर उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लिया जाए.
कौन हैं प्राची यादव
प्राची यादव शिकोहाबाद के ऐशियन स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा हैं. शिकोहाबाद के थाना प्रभारी सुनील तोमर ने उसे एक दिन का थानाध्यक्ष बनाने का फैसला लिया था. मिशन शक्ति अभियान के तहत यूपी के अन्य जनपदों में भी ऐसा अभियान चल रहा है, उसी क्रम में शिकोहाबाद की प्राची यादव को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया. थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद प्राची ने अपने तेवर दिखाए और बिना हैलमेट या फिर बगैर मास्क के चलने वालों के चालान काटे.
महिला उत्पीड़न के मामलों को गम्भीरता से लेने के निर्देश
प्राची यादव ने थाने में बैठकर फरियादियों की शिकायत को भी सुना और महिला उत्पीड़न के मामलों पर चिंता जताई. ऐसे दो मामलों पर सुनवाई करते हुए उन्होंने दारोगाओं को निर्देश दिए कि वह महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लें. उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह हर हाल में कानून का पालन करें.