फिरोजाबादः जिले में बुधवार रात को बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन द्वारा भीषण टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है.
हाईवे पर काफी देर तक पड़े रहे घायल
फिरोजाबादा जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में स्थित हाईवे पर आगरा की तरफ से एक बाइक फ़िरोज़ाबाद की तरफ आ रही थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लहुलुहान अवस्था में तीनों बाइक सवार काफी समय तक सड़क पर ही पड़े रहे. कुछ देर बाद हाईवे से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना
हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त विक्रम सिंह के रूप में हुयी है जो कि टूंडला के ही अलावलपुर रोड का निवासी है. अन्य घायल दो लोगों की हालत चिंताजनक बनीं हुयी है. मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है.