ETV Bharat / state

कोरोना का असर : फिरोजाबाद में अगले आदेश तक नहीं लगेगा मंगल बाजार - firozabad kotla chungi

फिरोजाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अगले आदेश तक साप्ताहिक मंगल बाजार पर रोक लगा दिया है. मंगल बाजार में दो हजार से ज्यादा दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं.

etv
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:23 PM IST

फिरोजाबाद : देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब लोगों की रोटी रोजी पर एक बार फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बात करें फिरोजाबाद की तो यहां पर लगने वाला मंगल बाजार अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. नगर मजिस्ट्रेट ने चिट्ठी लिखकर थाना उत्तर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह इस मंगल बाजार को ना लगने दें. इस मंगल बाजार में दो हजार से ज्यादा दुकानदार छोटे-छोटे फड़ लगा कर साप्ताहिक दुकानदारी कर अपनी जीविका चलाते हैं.

लगातार बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

सुहाग नगरी में कोरोना के आंकड़े काफी डरावने हैं. प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग जो रिपोर्ट जारी करता है उसके हिसाब से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रिपोर्ट पर नजर डालें तो 30 से 50 के बीच कोरोना संक्रमित मरीज रोज पाए जा रहे हैं. कई जिला स्तरीय अधिकारियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आ चुकी है और तो और जेल में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

दो हजार से ज्यादा दुकानदार होंगे प्रभावित

तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच जिला प्रशासन ने अपील के साथ साथ सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है. बगैर मास्क के घूमने वालों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं. स्कूल कॉलेज भी 30 अप्रैल तक बंद हैं. अब जिला प्रशासन भीड़ भाड़ रोकने के लिए साप्ताहिक बाजारों पर भी लगाम कस रहा है. इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर कोटला चुंगी के नीचे लगने वाले साप्ताहिक बाजार को न लगने देने के निर्देश दिए हैं. कुल मिलाकर इस बाजार के बंद होने से दो हजार से ज्यादा दुकानदार प्रभावित होंगे.

इसे भी पढ़ें - स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पताल को किया सील

फिरोजाबाद : देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब लोगों की रोटी रोजी पर एक बार फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बात करें फिरोजाबाद की तो यहां पर लगने वाला मंगल बाजार अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. नगर मजिस्ट्रेट ने चिट्ठी लिखकर थाना उत्तर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह इस मंगल बाजार को ना लगने दें. इस मंगल बाजार में दो हजार से ज्यादा दुकानदार छोटे-छोटे फड़ लगा कर साप्ताहिक दुकानदारी कर अपनी जीविका चलाते हैं.

लगातार बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

सुहाग नगरी में कोरोना के आंकड़े काफी डरावने हैं. प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग जो रिपोर्ट जारी करता है उसके हिसाब से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रिपोर्ट पर नजर डालें तो 30 से 50 के बीच कोरोना संक्रमित मरीज रोज पाए जा रहे हैं. कई जिला स्तरीय अधिकारियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आ चुकी है और तो और जेल में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

दो हजार से ज्यादा दुकानदार होंगे प्रभावित

तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच जिला प्रशासन ने अपील के साथ साथ सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है. बगैर मास्क के घूमने वालों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं. स्कूल कॉलेज भी 30 अप्रैल तक बंद हैं. अब जिला प्रशासन भीड़ भाड़ रोकने के लिए साप्ताहिक बाजारों पर भी लगाम कस रहा है. इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर कोटला चुंगी के नीचे लगने वाले साप्ताहिक बाजार को न लगने देने के निर्देश दिए हैं. कुल मिलाकर इस बाजार के बंद होने से दो हजार से ज्यादा दुकानदार प्रभावित होंगे.

इसे भी पढ़ें - स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पताल को किया सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.