फिरोजाबाद: सुहाग नगरी के नाम से देश भर में मशहूर फिरोजाबाद जनपद के स्थापना दिवस के मौके पर 10 दिवसीय "फिरोजाबाद महोत्सव" चल रहा है. जिसमें हर दिन बड़े सितारे अपनी प्रस्तुतियों के जरिये इस महोत्सव को यादगार बनाने में जुटे हैं. कैलाश खेर और अनूप जलोटा जैसे नामचीन कलाकारों की प्रस्तुतियों के बाद महोत्सव के सातवें दिन यानी कि गुरुवार की रात को निजामी बंधुओं ने कव्वाली गायन के जरिये महफिल में समां बांध दिया. कर्मा फिल्म का गाना 'दिल दिया है, जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए' इस गाने पर श्रोता जमकर झूमे.
कव्वालों ने श्रोताओं की जमकर वाहवाही बटोरी. इस मौके पर शास्त्रीय संगीत का भी समागम देखने को मिला. कार्यक्रम में स्मिता फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रस्तुति में पंडित सुजीत कुमार ओझा के नृत्य को पेश किया गया.
शहर में इन दिनों "फिरोजाबाद महोत्सव" का आयोजन चल रहा है. जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से हुई थी. यह महोत्सव 10 दिनों तक यानी कि 5 फरवरी तक चलेगा. दरअसल,5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद को जनपद का दर्जा मिला था. इससे पहले यह आगरा जनपद का हिस्सा था. स्थापना दिवस उपलक्ष में इस बार यूपी सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक परिषद द्वारा महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. जिसमें देश भर के कई नामचीन कलाकार भाग ले रहे हैं. अब तक इस समारोह में मशहूर गजल गायक अनूप जलोटा, पॉप सिंगर कैलाश खैर, पंजबी सिंगर जसवीर जस्सी, हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव, डांसर पूजा चटर्जी, अर्श मोहम्मद भाग ले चुके हैं.