ETV Bharat / state

प्रेमिका की बेबफाई से क्षुब्ध होकर युवक ने की थी खुदकुशी, कोर्ट के आदेश पर 15 माह बाद केस दर्ज - फिरोजाबाद कोर्ट फैसला

फिरोजाबाद में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है.युवक के परिजनों ने युवती, उसकी मां सहित और एक अन्य शख्स के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 11:42 AM IST

फिरोजाबाद: टूंडला इलाके में 15 महीने पहले एक युवक द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. युवक के परिजनों द्वारा एक युवती और उसकी मां सहित 3 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने का शुक्रवार को केस दर्ज कराया गया है. जिस युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, वह मृतक की तथाकथित प्रेमिका थी. उसकी बेवफाई से क्षुब्ध होकर युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी थी.

मृतक का नाम प्रानू था, जोकि आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जगन्नाथ का रहने वाला था. परिजनों के मुताविक, प्रानू 4 मार्च 2022 को नोएडा जाने की कहकर घर से निकला था. लेकिन, नोएडा नहीं पहुंचा. अगले दिन टूंडला रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में उसका शव मिला था. उसने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की थी. प्रानू के साथ उसका बैग, फोन, पर्स आदि गायब थे. रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब प्रानू ने खुदकुशी से पहले अपनी ऑडियो रिकार्डिंग अपने ही कुछ दोस्तों को शेयर की. इसमें उसने बताया था कि वह टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती से प्यार करता था. लेकिन, वह बेबफा निकली.

ऑडियो रिकार्डिंग में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार तथाकथित प्रेमिका, उसकी मां और फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी रजत पचौरी नामक एक युवक को जिम्मेदार बताया था. मृतक के पिता सूजन सिंह के मुताबिक, उसने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और टूंडला थाना पुलिस को ऑडियो रिकार्डिंग के साथ तहरीर दी. लेकिन, जब मामला दर्ज नहीं हुआ तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली. इस मामले में कोर्ट ने युवती, उसकी मां और एक अन्य युवक रजत के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे. थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ प्रानू को खुदकुशी के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अलग-अलग कानूनों में एक साथ चल सकता है ट्रायलः हाईकोर्ट

फिरोजाबाद: टूंडला इलाके में 15 महीने पहले एक युवक द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. युवक के परिजनों द्वारा एक युवती और उसकी मां सहित 3 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने का शुक्रवार को केस दर्ज कराया गया है. जिस युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, वह मृतक की तथाकथित प्रेमिका थी. उसकी बेवफाई से क्षुब्ध होकर युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी थी.

मृतक का नाम प्रानू था, जोकि आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जगन्नाथ का रहने वाला था. परिजनों के मुताविक, प्रानू 4 मार्च 2022 को नोएडा जाने की कहकर घर से निकला था. लेकिन, नोएडा नहीं पहुंचा. अगले दिन टूंडला रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में उसका शव मिला था. उसने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की थी. प्रानू के साथ उसका बैग, फोन, पर्स आदि गायब थे. रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब प्रानू ने खुदकुशी से पहले अपनी ऑडियो रिकार्डिंग अपने ही कुछ दोस्तों को शेयर की. इसमें उसने बताया था कि वह टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती से प्यार करता था. लेकिन, वह बेबफा निकली.

ऑडियो रिकार्डिंग में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार तथाकथित प्रेमिका, उसकी मां और फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी रजत पचौरी नामक एक युवक को जिम्मेदार बताया था. मृतक के पिता सूजन सिंह के मुताबिक, उसने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और टूंडला थाना पुलिस को ऑडियो रिकार्डिंग के साथ तहरीर दी. लेकिन, जब मामला दर्ज नहीं हुआ तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली. इस मामले में कोर्ट ने युवती, उसकी मां और एक अन्य युवक रजत के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे. थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ प्रानू को खुदकुशी के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अलग-अलग कानूनों में एक साथ चल सकता है ट्रायलः हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.