ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद में भतीजे ने ली चाची की जान

फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद में एक भतीजे ने अपनी ही चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपित भतीजा व उसके परिवार के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं.

फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद में भतीजे ने ली चाची की जान
फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद में भतीजे ने ली चाची की जान
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 7:53 AM IST

फिरोजाबाद: आज लोग रिश्तों से अधिक दौलत व संपत्ति को तरजीह दे रहे हैं और इसी की बानगी फिरोजाबाद (Firozabad) में देखने को मिली, जहां संपत्ति विवाद में एक भतीजे ने अपनी ही चाची की बेरहमी से हत्या (nephew brutally killed aunt in property dispute) कर दी. वहीं, आरोपित भतीजे ने वारदात के दौरान बर्फ तोड़ने वाले सूजे से चाची पर कई वार किए, जिसमें महिला की मौत हो गई. वारदात के दौरान आरोपित भतीजे के परिवार के अन्य लोग भी वहां मौजूद थे और आरोप है कि उन लोगों ने भी मृतका पर हमले किए थे.

हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भतीजा फरार हो निकला. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी को उसके संबंधितों के ठिकानों पर दबिश भी दी गई, पर फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

दरअसल, उक्त घटना फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोटला की है, जहां चंद्रप्रकाश और उनके भाई कालीचरण का मकान के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद चल रहा है. कई बार कहासुनी भी हो चुकी है. घटना सोमवार रात की है.

इसे भी पढ़ें- यूपी : आपसी विवाद में गर्भवती महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक रात में चंद्रप्रकाश की पत्नी गुड्डी देवी (50) और कालीचरण के बेटे बीटू यादव के बीच बंटवारे को लेकर कुछ कहासुनी हुई. आरोप है कि कालीचरण के बेटे बीटू यादव ने गुड्डी देवी के साथ पहले तो मारपीट की और फिर से उसे खींचते हुए सड़क पर लेकर गया, जहां पर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से अपनी चाची पर कई वार किए, जिसमें गुड्डी देवी की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं.

स्थानीयों ने पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था.

इस दौरान आरोपित भतीजे व उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला पर हमले किए, जिसमें उसकी मौत हो गई. हालांकि, घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार हैं. वहीं, पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को उनके संबंधितों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन फिलहाल तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है.

फिरोजाबाद: आज लोग रिश्तों से अधिक दौलत व संपत्ति को तरजीह दे रहे हैं और इसी की बानगी फिरोजाबाद (Firozabad) में देखने को मिली, जहां संपत्ति विवाद में एक भतीजे ने अपनी ही चाची की बेरहमी से हत्या (nephew brutally killed aunt in property dispute) कर दी. वहीं, आरोपित भतीजे ने वारदात के दौरान बर्फ तोड़ने वाले सूजे से चाची पर कई वार किए, जिसमें महिला की मौत हो गई. वारदात के दौरान आरोपित भतीजे के परिवार के अन्य लोग भी वहां मौजूद थे और आरोप है कि उन लोगों ने भी मृतका पर हमले किए थे.

हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भतीजा फरार हो निकला. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी को उसके संबंधितों के ठिकानों पर दबिश भी दी गई, पर फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

दरअसल, उक्त घटना फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोटला की है, जहां चंद्रप्रकाश और उनके भाई कालीचरण का मकान के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद चल रहा है. कई बार कहासुनी भी हो चुकी है. घटना सोमवार रात की है.

इसे भी पढ़ें- यूपी : आपसी विवाद में गर्भवती महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक रात में चंद्रप्रकाश की पत्नी गुड्डी देवी (50) और कालीचरण के बेटे बीटू यादव के बीच बंटवारे को लेकर कुछ कहासुनी हुई. आरोप है कि कालीचरण के बेटे बीटू यादव ने गुड्डी देवी के साथ पहले तो मारपीट की और फिर से उसे खींचते हुए सड़क पर लेकर गया, जहां पर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से अपनी चाची पर कई वार किए, जिसमें गुड्डी देवी की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं.

स्थानीयों ने पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था.

इस दौरान आरोपित भतीजे व उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला पर हमले किए, जिसमें उसकी मौत हो गई. हालांकि, घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार हैं. वहीं, पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को उनके संबंधितों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन फिलहाल तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.