फिरोजाबाद: जनपद की प्राथमिक शिक्षा में सुधार हो, सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में इजाफा हो. इस सबको लेकर सरकार मिड डे मील, निःशुल्क किताबें और यूनिफार्म पर करोड़ो रुपया खर्च कर रही है लेकिन बावजूद इसके फिरोजाबाद के कई प्राथमिक विद्यालयों का हाल कुछ ऐसा है जिसे देखकर आप भी चौक जाएंगे. जी हां, शिकोहाबाद शहर में एक सरकारी विद्यालय का हाल तो ऐसा है, जिसका मैदान इन दिनों तालाब में तब्दील हो गया है. जल निकासी का इंतजाम न होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. यहां संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है.
शिकोहाबाद शहर में आदर्श नगर प्रतापपुर चौराहा के समीप स्थित राष्ट्रीय विद्यालय के मैदान को देखकर आप शायद ही यह अंदाजा लगा सकें कि यह एक विद्यालय का मैदान है या फिर कोई तालाब. दरअसल बरसात के समय में इस विद्यालय की यही हालत हो जाती है. यहां काफी पानी भर जाता है लेकिन इसकी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. यह विद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है. जल निकासी न होने का कारण विद्यालय का प्रांगण नीचा बताया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग का नाला ऊंचा हो गया है, जिसके चलते जल की निकासी नहीं हो पा रही है.
यह भी पढ़ें- दो दिन पहले नहर में कूदे युवक को तलाश रहे गोताखोरों को मिला एक और पत्थर से बंधा शव
वहीं, विद्यालय के प्रिंसिपल सत्येंद्र कुमार का कहना है कि कई बार नगरपालिका को सूचित भी किया जा चुका है लेकिन जल निकासी का कोई भी बंदोबस्त नही किया गया है. शिकोहाबाद के उप जिलाधिकारी शिव ध्यान पाण्डेय का कहना है कि यह मामला उनकी भी जानकारी में लाया गया है. नगर पालिका की टीम भेजकर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि यह विद्यालय सरकारी है. यहां हाईस्कूल तक की कक्षाएं संचालित होतीं है जबकि करीब 400 से 500 छात्र-छात्राएं विद्यालय में पढ़ते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप