फिरोजाबादः जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में एक साल तीन माह पहले एक बुजुर्ग महिला की हत्या में नामजद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. हत्यारोपी का कहना है कि वह दिव्यांग है. वह केस में नामजद है. उस केस के अन्य आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है और न ही उसके बयान दर्ज किए हैं. गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसने एसएसपी आफिस के सामने गले में तख्ती टांगकर धरना दिया.
जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी दफ्तर पर गले मे तख्ती टांगकर पहुंचे हत्यारोपी का नाम सुग्रीव पुत्र मातादीन है. वह गांव नरगापुर थाना मटसेना का रहने वाला है. उसके मुताबिक इसी गांव में 16 मई को पैसे के लेनदेन के विवाद में सुशीला देवी पत्नी फेरी सिंह निवासी नरगापुर थाना मटसेना की गोली लगने से मौत हो गयी थी जबकि गोली लगने से मृतका का बेटा उमाशंकर और एक अन्य ग्रामीण घायल हो गए.
इस मामले में मृतका के बेटे सर्वेश यादव ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था. इन हत्यारोपियों में सुग्रीव का नाम भी शामिल था. पुलिस ने अन्य आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन सुग्रीव को गिरफ्तार नहीं किया. उसके बयान तक नहीं लिए. गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुग्रीव सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचा और धरने पर बैठ गया. इस मामले में सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया और एसओ मटसेना संजुल पांडेय से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका बयान नहीं मिल सका.
ये भी पढ़ेंः रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता को पार्टी ने किया बर्खास्त