फिरोजाबाद: जिले में बुधवार की देर रात एक युवक की ससुराल में गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक अपने एक साथी के साथ अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था, लेकिन ससुरालीजनों ने जब भेजने से इनकार कर दिया तो विवाद बढ़ गया.
आरोप है कि इसी दौरान ससुरालीजनों ने गोली मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर ससुर और एक साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है.
घटना मटसेना थाना क्षेत्र के गांव आनंदीपुर आलमपुर की है. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर कोतवाली इलाके के मोहल्ला खेड़ा निवासी सत्यप्रिय की ससुराल आनंदीपुर आलमपुर गांव में है. सत्यप्रिय की पत्नी फिलहाल अपने मायके में रह रही है. बुधवार को सत्यप्रिय अपनी पत्नी को लेने के लिए गांव गया था. उसके साथ उसका एक दोस्त भी था.
बताया यह जा रहा है कि पत्नी के परिजन उसे भेजने के लिए राजी नहीं थे. इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और ससुराल पक्ष ने फायरिंग कर दी. गोली सत्यप्रिय की कनपटी पर लगी. सत्यप्रिय के ससुर राजेश उसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-किसानों ने तहसील में की तालाबंदी, जानिए सरकार से क्यों नाराज हैं किसान
घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के ससुर और साले को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मृतक के ससुर ने बताया कि विवाद के दौरान सत्यप्रिय के ही दोस्त ने गोली चलाई थी, जिससे उनकी मौत हुई है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मटसेना अंजेश कुमार ने बताया है कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मृतक के ससुर राजेश और साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.