ETV Bharat / state

firozabad news:हत्या में नामजद अभियुक्तों के परिजनों ने टंकी पर चढ़ किया हंगामा, जानिए पूरा मामला - Accused climbed on tank in Firozabad

फिरोजाबाद में हत्या करने के आरोपियों के परिजनों ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि टंकी पर चढ़े लोगों को समझा दिया गया है. किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा.

पानी की टंकी पर चढ़े आरोपी के परिजन
पानी की टंकी पर चढ़े आरोपी के परिजन
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 4:21 PM IST

पानी की टंकी पर चढ़े आरोपी के परिजन

फिरोजाबाद: जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को अंशुल नामक एक छात्र की हत्या कर शव को टंकी के नीचे फेंक दिया गया था. इस घटना में अंशुल के परिजनों द्वारा जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनके घर के लोग मंगलवार को निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. उनका कहना था कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. अंशुल की हत्या से उनका कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. जिससे हमें न्याय मिल सके.

उत्तर कोतवाली इलाके के टापा कलां सत्य नगर निवासी अंशुल पुत्र जगदीश का शव 18 जनवरी घर से लगभग 100 मीटर दूर एक पानी की टंकी के नीचे मिला था. अंशुल की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. इस मामले में अंशुल के परिजनों द्वारा अंशुल के भाई जितेंद्र के ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जितेंद्र की पत्नी की मौत ससुराल में फांसी लगाने से हुई थी. जिसका केस जितेंद्र के ससुरालीजनों द्वारा जितेंद्र के परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया था. कुछ दिन बाद ही जितेंद्र के भाई अंशुल की हत्या हो गई थी. लिहाजा अंशुल के परिजनों ने जितेंद्र के ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करा दिया था.

पुलिस इस घटना के दोषियों की गिरफ्तारी का प्रयास ही कर रही थी कि मंगलवार को आरोपियों के 10-12 परिजन पानी की टंकी पर चढ़ गए. टंकी पर चढ़े लोगों का कहना था कि अंशुल की हत्या की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे हम लोगों को न्याय मिल सके. हम लोगों को फंसाया जा रहा है. टंकी पर चढ़े लोग पुलिस के बड़े अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलने पर उत्तर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ सीओ सिटी कमलेश कुमार, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े लोगों को समझा बुझा कर नीचे उतारा. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि टंकी पर चढ़े लोगों को समझा दिया गया है कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

यह भी पढ़ें: Firozabad Crime : प्रेमिका के भाइयों को फंसाने के लिए रची साजिश, मामला फर्जी निकलने पर आराेपी गिरफ्तार

पानी की टंकी पर चढ़े आरोपी के परिजन

फिरोजाबाद: जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को अंशुल नामक एक छात्र की हत्या कर शव को टंकी के नीचे फेंक दिया गया था. इस घटना में अंशुल के परिजनों द्वारा जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनके घर के लोग मंगलवार को निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. उनका कहना था कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. अंशुल की हत्या से उनका कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. जिससे हमें न्याय मिल सके.

उत्तर कोतवाली इलाके के टापा कलां सत्य नगर निवासी अंशुल पुत्र जगदीश का शव 18 जनवरी घर से लगभग 100 मीटर दूर एक पानी की टंकी के नीचे मिला था. अंशुल की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. इस मामले में अंशुल के परिजनों द्वारा अंशुल के भाई जितेंद्र के ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जितेंद्र की पत्नी की मौत ससुराल में फांसी लगाने से हुई थी. जिसका केस जितेंद्र के ससुरालीजनों द्वारा जितेंद्र के परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया था. कुछ दिन बाद ही जितेंद्र के भाई अंशुल की हत्या हो गई थी. लिहाजा अंशुल के परिजनों ने जितेंद्र के ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करा दिया था.

पुलिस इस घटना के दोषियों की गिरफ्तारी का प्रयास ही कर रही थी कि मंगलवार को आरोपियों के 10-12 परिजन पानी की टंकी पर चढ़ गए. टंकी पर चढ़े लोगों का कहना था कि अंशुल की हत्या की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे हम लोगों को न्याय मिल सके. हम लोगों को फंसाया जा रहा है. टंकी पर चढ़े लोग पुलिस के बड़े अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलने पर उत्तर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ सीओ सिटी कमलेश कुमार, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े लोगों को समझा बुझा कर नीचे उतारा. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि टंकी पर चढ़े लोगों को समझा दिया गया है कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

यह भी पढ़ें: Firozabad Crime : प्रेमिका के भाइयों को फंसाने के लिए रची साजिश, मामला फर्जी निकलने पर आराेपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.