फिरोजाबाद. जनपद में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन एक 'मुन्नाभाई' पकड़ा गया है. पकड़ा गया आरोपी अपने चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. कॉलेज के आंतरिक सचल दल द्वारा आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक मुन्नाभाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव इटौरा के राम किशन इंटर कॉलेज में चल रही द्वितीय पाली में एक नकलची को केंद्र के आंतरिक सचल दल ने पकड़ लिया. आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी आनंदपुर करकौली के रूप में हुई है. उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है. मनोज पर आरोप है कि वह अपने चचेरे भाई अवनीश पुत्र ईश्वर दयाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो'
बता दें कि यूपी में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं. इसी के चलते फिरोजाबाद जनपद में 119 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं. इनमें हाईस्कूल में 42 हजार परीक्षार्थी और इंटर में 35 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहें हैं. परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है. प्रथम पाली सुबह सात से 10 बजे तक जबकि दूसरी पाली का समय दो बजे से पांच बजे तक का है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप