फिरोजाबाद: आपके सांसद या विधायक को कितनी निधि मिली. उसका कितना उपयोग हुआ. उस निधि का कहां का खर्च हुआ. ये सब जानकारी अब किसी को भी मिल सकेगी. बस आपको अब एक मोबाइल ऐप निधि डाउनलोड करना होगा और सारी जानकारी आप के मोबाइल पर आ जायेगी. फिरोजाबाद के जिलाधिकारी ने इस मोबाइल ऐप को सोमवार को लॉन्च कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग से सांसद, विधायक निधि से कराए जाने वाले कार्य में पारदर्शिता आएगी.
ऐप पर मिलेगा सांसद और विधायक निधि का पूरा विवरण
आमतौर पर चुनावों के दौरान जनता जनप्रतिनिधियों पर यह आरोप लगाती है कि उनके सांसद और विधायक ने उनके इलाके में कोई काम ही नहीं कराया. इसकी वजह यह है कि जो काम होता है उसकी सटीक जानकारी जनता तक नहीं पहुंच पाती है कि अमुक काम किसने कराया है. लेकिन अब इस कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए फिरोजाबाद में प्रयास किए गए. फिरोजाबाद एनआईसी ने एक ऐसा ऐप विकसित किया है जिस पर सांसद और विधायक निधि का पूरा विवरण होगा.
ऐप से पूरा डाटा होगा जनता के सामने
फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गॉड ने सोमवार को विकास भवन स्थित एनआईसी के हाल में इसका लोकार्पण किया. इससे पहले उन्होंने खुद एनआईसी के अधिकारियों से इसकी बारीकियों को समझा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस ऐप के लांच होने से सांसद और विधायक निधि से जो कार्य कराए जाते हैं उनमें पारदर्शिता आएगी. पूरा डाटा जनता के सामने आयेगा.