फिरोजाबाद : जनपद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में शिव नारायण उर्फ बंटी का मकान है. यहां खाना बनाने समय सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा. गैस ने आग पकड़ ली. इससे पहले कि घरवाले कुछ समझ पाते, घरेलू सामान और कुछ नगदी भी जलकर राख हो गयी. यही नहीं, घर वालों ने जब आग बुझाने की कोशिश की तो शिव नारायण की पत्नी सुमन और उनका बेटा बबलू भी आग से झुलस गया.
यह भी पढ़ें : सरकार बताए कि सुरक्षाकर्मियों की शहादत का जिम्मेदार कौनः अखिलेश
दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने दमकल को भी आग की जानकारी दी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से झुलसे मां बेटे को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है. आग की जानकारी मिलने पर सदर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.