फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिला में एक युवक के दलित महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. विधानसभा चुनाव के दौरान इस युवक को जिला बदर अपराधी बनाया गया था. आरोपी ने महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश की है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी गई है.
फिरोजाबाद टूंडला थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी की घटना है. यहां रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी बंटी उसी की कॉलोनी का रहने वाला है. बंटी शनिवार की शाम उसके घर में घुस आया था. मामले में पीड़िता के शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
लखनऊ पुलिस को बदमाश दे रहे चुनौती, बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं
पीड़िता के परिजनों ने टूंडला थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिजनों के तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज तलाश में जुट गई है. टूंडला सीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा जिसके लिए एक टीम गठित की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप