फिरोजाबादः जिले में सोमवार देर रात बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने आत्महत्या कर ली. मीटर विभाग में तैनात अधियासी अभियंता का शव उसी के कमरे में मिला, जिससे सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी का दावा है कि विभागीय कार्यों की टेंशन के चलते अधिशासी अभियंता ने खुदकुशी की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या के कारणों से पर्दा नहीं उठाया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, इस सुसाइड से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. विभागीय कर्मचारी और अधिकारी भी देर रात जिला अस्पताल पहुंच गए.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियंता का नाम पारीख राम है, जो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे. वह बिजली विभाग के मीटर विभाग में कई सालों में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात थे. फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर के सेक्टर नंबर तीन में वह किराए के मकान में रहते थे. सोमवार की रात 10 बजे पुलिस को यह जानकारी मिली कि अधिशासी अभियंता ने खुदकुशी कर ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया. पुलिस को कमरे की तलाशी में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
एसपी सिटी के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की पत्नी सरोज ने बताया कि वह अक्सर मीटिंग के दौरान कमरे में खुद को बंद कर लेते थे. सोमवार को भी शाम 6 से 7 बजे के बीच उन्होंने खुद को कमरे को बंद कर लिया था. काफी समय बाद जब वह बाहर नहीं निकले, तो दरवाजा खटखटाया. आसपास के लोगों को बुलाया तब पता चला की पति ने आत्महत्या कर ली. वह पिछले 1 साल से विभागीय कार्य को लेकर टेंशन में थे. ऑफिशियल काम को लेकर वह काफी दबाव में चल रहे थे.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में प्रेमी प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर