फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को मेयर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया. पार्षदों ने कहा कि वह भी जनप्रतिनिधि हैं.
बता दें कि फिरोजाबाद नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की कामिनी राठौर को मेयर चुनी गई हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक 26 मई को फिरोजाबाद की मेयर और 70 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया था. कार्यक्रम शहर के तिलक इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था. इसके लिए कॉलेज में एक विशालकाय पंडाल के बीच एक मंच बनाया गया था. जहां बीजेपी के विधायकों समेत कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के बैठने का इंतजाम किया गया था. लेकिन मंच पर नव निर्वाचित पार्षदों के बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी. पार्षदों के लिए मंच के नीचे बैठने की व्यवस्था की गई थी.
मंच पर पार्षदों ने बैठने की व्यवस्था न होने से हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने व्यवस्था का विरोध करते हुए शपथ लेने से इनकार कर दिया. पार्षदों ने कहा कि वह भी जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं. ऐसे में उन्हें बैठने के लिए मंच पर जगह न मिलना लोगों की तौहीन है. पार्षदों के हंगामा और विरोध के बाद नगर निगम के अधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पार्षदों से बात कर उन्हें शांत कराया. इसके बाद मंच पर बैठने की व्यवस्था की गई. बीजेपी पार्षद श्याम सिंह यादव ने कहा कि पार्षदों को मंच पर जगह न देने का उनका विरोध था. विरोध के बाद मंच पर व्यवस्था कर दी गई. इसके बाद सभी पार्षद शपथ लेने के लिए तैयार हुए.
यह भी पढ़ें- मेरठ नगर निगम के शपथ ग्रहण में वंदे मातरम को लेकर AIMIM और BJP के पार्षद भिड़े