ETV Bharat / state

डेंगू व वायरल फीवर का कहर: फिरोजाबाद में अबतक 50 लोगों की मौत, मचा हाहाकार - many people died due to viral fever in firozabad

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में डेंगू और वायरल फीवर डरावनी हालत में पहुंच गया है. इस फीवर से अभी तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. 20 लोगों की जान डेंगू से जा चुकी है, जबकि 30 लोग वायरल फीवर की चपेट में आने से काल के गाल में समा गए.

डेंगू व वायरल फीवर का कहर
डेंगू व वायरल फीवर का कहर
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:44 PM IST

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले की हालत इन दिनों काफी गंभीर बनी हुई है. वायरल फीवर और डेंगू ने इस जिले को बूरी तरह से जकड़ लिया है. मोटे तौर पर मृतकों की संख्या पर नजर डालें तो अभी तक 50 मौतें हो चुकी हैं. जिनमें से कुछ डेंगू से हुई हैं तो कुछ वायरल फीवर से. जिले में सबसे ज्यादा मौतें नारखी इलाके के गांव नगला अमान में हुई हैं. इसके बाद शहरी इलाके के मोहल्ला एलान नगर में मौतों का सिलसिला जारी है. इन दोनों जगहों के अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी कई मौतें हुई हैं. एक-एक परिवार में दो-दो मौतें भी होने की खबर आ रही है.

जनपद में बढ़ते डेंगू व वायरल फीवर की गूंज लखनऊ तक पहुंच चुकी है. रविवार को पीड़ित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के उददेश्य से मण्डलायुक्त आगरा अमित गुप्ता, सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट सहित स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम ने रैहना व एलान नगर एवं जिला अस्पताल का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने डेंगू, वायरल बुखार से हुई मृत्यु के बारे में जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने क्षेत्र में बुखार से ग्रसित मरीजों का हाल व उनके चल रहे उपचार के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जाना. मण्डलायुक्त, सदर विधायक एवं पूरी प्रशासनिक टीम ने बुखार से पीड़ित चल रहे पीयुष यादव पुत्र कालीचरन यादव के घर पहुंचकर उसकी मेडिकल जांचों एवं चल रहे इलाज को देखा. वहीं मण्डलायुक्त ने एलान नगर विद्युत स्टेशन पर बैठकर नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तृत रूप से क्षेत्र का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर के डेंगू ग्रसित क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या और अधिक बढ़ाएं और एण्टी लार्वा, फोगिंग, नालियों व गलियों की साफ-सफाई निरंतर कराते रहें.

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह डेंगू, वायरल बुखार से ग्रसित प्रत्येक मोहल्ले बस्तियों में अपनी स्वास्थ्य टीमें और बढाएं. कैम्प ज्यादा से ज्यादा लगाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर डेंगू, वायरल बुखार पर प्रभावी नियंत्रण करें. निरीक्षण के उपरांत मण्डलायुक्त ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों के हाल जाना. उन्होंने प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट को निर्देशित किया कि वह जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का वार्ड में निरंतर निरीक्षण कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ डा0 एलके गुप्ता को निर्देश दिए कि वह बच्चों को और बेहतर ढंग व पूरी जिम्मेदारी से इलाज करना सुनिश्चित करें.

इसे भी पढे़ं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती, टेका माथा

इस मामले की गूंज जब लखनऊ तक पहुंची तो आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने रविवार को फिरोजाबाद जिले के डेंगू प्रभावित इलाके का दौरा किया. उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों की संख्या चार गुनी बढ़ाकर युद्ध स्तर पर साफ सफाई और फागिंग, एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए. इधर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. अग्रिम आदेशों तक उनके जिला मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गई है.

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले की हालत इन दिनों काफी गंभीर बनी हुई है. वायरल फीवर और डेंगू ने इस जिले को बूरी तरह से जकड़ लिया है. मोटे तौर पर मृतकों की संख्या पर नजर डालें तो अभी तक 50 मौतें हो चुकी हैं. जिनमें से कुछ डेंगू से हुई हैं तो कुछ वायरल फीवर से. जिले में सबसे ज्यादा मौतें नारखी इलाके के गांव नगला अमान में हुई हैं. इसके बाद शहरी इलाके के मोहल्ला एलान नगर में मौतों का सिलसिला जारी है. इन दोनों जगहों के अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी कई मौतें हुई हैं. एक-एक परिवार में दो-दो मौतें भी होने की खबर आ रही है.

जनपद में बढ़ते डेंगू व वायरल फीवर की गूंज लखनऊ तक पहुंच चुकी है. रविवार को पीड़ित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के उददेश्य से मण्डलायुक्त आगरा अमित गुप्ता, सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट सहित स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम ने रैहना व एलान नगर एवं जिला अस्पताल का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने डेंगू, वायरल बुखार से हुई मृत्यु के बारे में जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने क्षेत्र में बुखार से ग्रसित मरीजों का हाल व उनके चल रहे उपचार के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जाना. मण्डलायुक्त, सदर विधायक एवं पूरी प्रशासनिक टीम ने बुखार से पीड़ित चल रहे पीयुष यादव पुत्र कालीचरन यादव के घर पहुंचकर उसकी मेडिकल जांचों एवं चल रहे इलाज को देखा. वहीं मण्डलायुक्त ने एलान नगर विद्युत स्टेशन पर बैठकर नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तृत रूप से क्षेत्र का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर के डेंगू ग्रसित क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या और अधिक बढ़ाएं और एण्टी लार्वा, फोगिंग, नालियों व गलियों की साफ-सफाई निरंतर कराते रहें.

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह डेंगू, वायरल बुखार से ग्रसित प्रत्येक मोहल्ले बस्तियों में अपनी स्वास्थ्य टीमें और बढाएं. कैम्प ज्यादा से ज्यादा लगाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर डेंगू, वायरल बुखार पर प्रभावी नियंत्रण करें. निरीक्षण के उपरांत मण्डलायुक्त ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों के हाल जाना. उन्होंने प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट को निर्देशित किया कि वह जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का वार्ड में निरंतर निरीक्षण कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ डा0 एलके गुप्ता को निर्देश दिए कि वह बच्चों को और बेहतर ढंग व पूरी जिम्मेदारी से इलाज करना सुनिश्चित करें.

इसे भी पढे़ं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती, टेका माथा

इस मामले की गूंज जब लखनऊ तक पहुंची तो आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने रविवार को फिरोजाबाद जिले के डेंगू प्रभावित इलाके का दौरा किया. उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों की संख्या चार गुनी बढ़ाकर युद्ध स्तर पर साफ सफाई और फागिंग, एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए. इधर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. अग्रिम आदेशों तक उनके जिला मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.