फिरोजाबादः जिले में एक शख्श अपनी पत्नी और पांच बच्चों की बरामदगी के लिये बीते तीन माह से दर-दर की ठोकरें खा रहा है. उसने पुलिस अफसरों को कई प्रार्थना पत्र भी दिए हैं, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नही है. पीड़ित ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया है. इस मामले में सीओ का कहना है कि महिला की बरामदगी के लिए पुलिस गंभीर है.
शिकोहाबाद के शाहपुर गांव की है घटना
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी पीड़ित दिवारी लाल गांव लभौआ में हलवाई का काम करता है. 6 जुलाई को दिवारी लाल जब घर लौट कर आया तो उसकी पत्नी चंपा देवी, उनकी दो बेटियां और तीन बेटे गायब थे. दिवारी लाल को गांव से ही जानकारी मिली कि उसकी पत्नी और बच्चों को गांव के ही एक युवक ने गायब किया है. दिवारी लाल ने तहरीर दी तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली, लेकिन महिला को आज तक बरामद नहीं कर सकी है.
क्या है दिवारी लाल का आरोप ?
पीड़ित दिवारी लाल का आरोप है कि पुलिस उनके मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि वह पुलिस के उच्चाधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दे चुका है. दिवारी लाल का आरोप है कि उन्होंने गांव के जिस युवक का नाम पुलिस को बताया है, उसके परिजन दबंग हैं और उल्टे उसे ही धमका रहे हैं.
वहीं इस मामले को लेकर शिकोहाबाद के सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा का कहना है कि पुलिस मामले को गम्भीरता से ले रही है. महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है, उसकी तलाश के लिए टीमों का भी गठन किया गया है. महिला को बच्चों सहित जल्द बरामद कर लिया जाएगा.