फ़िरोज़ाबाद : यूपी के जिले फिरोजाबाद के मक्खनपुर एरिया में गुरुवार सुबह जेसीबी चालक का शव एक पेड़ से लटका मिला है. जेसीबी ड्राइवर मूल रुप से जसराना इलाके का रहने वाला था . वह अपने परिवार के साथ फिरोजाबाद में किराये पर रहता था और जेसीबी चलाकर अपना जीवन यापन करता था. पुलिस को आशंका है कि जेसीबी चालक ने खुदकुशी की है.
फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गांव जेबड़ा के पास जेसीबी के ड्राइवर शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. यह जेसीबी ड्राइवर मक्खनपुर इलाके में किराए के मकान में रहता था. जेसीबी ड्राइवर ने खुदकुशी की है या उसके साथ कोई घटना हुई है, पुलिस इन सब पहलुओं की जांच कर रही है. थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि जेसीबी ड्राइवर का नाम आशीष कुमार यादव पुत्र महेश चंद यादव है, जो जसराना थाना क्षेत्र के खेरिया गांव का मूल निवासी है. यहां परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर जेसीबी चलाता था. गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने आशीष के शव को पेड़ पर लटका देखा. जानकारी मिलने पर आशीष के घर वाले भी मौके पर आ गए. उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया. सूचना पर थाना मक्खनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने परिजनों से बात कर घटना के संबंध में जानकारी की. जिला इस संबंध में थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. प्रथमदृष्टया यह मामला खुदकुशी का लग रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे,उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.