फिरोजाबाद : जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान नकली शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से नकली शराब बनाने के उपकरण, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
इस बाबत एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि मक्खनपुर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने की सुचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने गांव नगरिया में छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब बनाने वालों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी हरीमोहन पुत्र राधेश्याम को पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल हो गए.
इस छापेमारी में पुलिस ने 480 क्वाटर अवैध देशी शराब, 23 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब ट्रेटा पैक, 135 क्वाटर फाइटर मार्का अवैध देशी शराब, 252 खाली क्वाटर, 180 ढक्कन, 164 क्यूआर कोड, 192 रेपर, पांच किलो यूरिया, प्लास्टिक कीप, प्लास्टिक छलनी, एक कनस्तर लोहा, दो लीटर सिल्वर के अलावा एक मोटर साईकिल अपाचे, एक देशी रायफल, दो कारतूस बरामद किए हैं. वहीं अब पुलिस फरार आरोपी अनुज शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम कोलामई थाना मटसैना फिरोजाबाद, ब्रजमोहन उर्फ टीटू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम नगरीया और शीटू उर्फ केशव यादव पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम जेवडा थाना मक्खनपुर की तलाश कर रही है.