फिरोजाबादः जिले में नकली शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने बुधवार को शराब माफिया सुखबीर सिंह यादव की करीब एक करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया. बाकायदा गांव में मुनादी कराई गई और संपत्ति सील कर दी गई. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है.
तीन लोगों की हुई थी मौत
तीन माह पहले फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. बाद में यह बात सामने आई थी कि इन तीनों ने गांव में बिकने वाली शराब पी थी, जिसके बाद एक-एक कर इन लोगों की हालत बिगड़ती गई और बाद में तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने नकली शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की.
माफिया चिह्नित
जिन माफियाओं को चिह्नित किया गया था, उसमें एक माफिया शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बिदरखा गांव निवासी सुखबीर सिंह यादव पुत्र फेरू सिंह भी था. पुलिस ने इसकी संपत्ति को बुधवार को जब्त कर लिया. मुनादी कराने के बाद प्रशासन ने उसकी संपत्ति पर ताला जड़ दिया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. खुद एसएसपी भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि सभी शराब माफिया की संपत्ति की जांच कराई जा रही है और सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी.