फिरोजाबाद: जनपद की टूण्डला थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नकली शराब, उसे बनाने का सामान और उपकरण बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इस अवैध शराब का निर्माण पंचायत चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था. पुलिस ने इस दौरान मौके से एक स्कार्पियो गाड़ी और एक बाइक भी बरामद की है.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना टूण्डला पुलिस को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली थी कि टूण्डला इलाके में अनवरा गांव के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में नकली शराब बनाने का कोराबार होता है. इसी जानकारी के बाद पुलिस ने जब छापेमारी की तो मौके से पवन नाम का अभियुक्त गिरफ्तार किया गया. जबकि दो अभियुक्त फरार हो गए. जिनके नाम शैलेन्द्र और अंगद है.
एसपी सिटी ने बताया कि मौके से एक ड्रम बनावटी शराब 170 लीटर, 90 पौआ देशी शराब, 2 खाली ड्रम, 10 किलो यूरिया, एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ राइफल और कारतूस बरामद किया है. एसपी सिटी ने बताया कि शराब बनाने में प्रधान पद के संभावित दावेदार का नाम भी सामने आ रहा है. जिसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अपहरण के बाद छात्रा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस