फिरोजाबाद: जिले के शिकोहाबाद में स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में किन्नर मंगलमुखी समाज का सम्मेलन चल रहा है. दस दिवसीय यह सम्मेलन एक जनवरी से शुरू हुआ था. सोमवार को यह सम्मेलन समाप्त हो जाएगा. इस सम्मेलन में देशभर से आए किन्नर शिरकत कर रहे हैं. सम्मेलन में समाज की समस्याओं के साथ-साथ लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना भी हो रही है. सम्मेलन में गोरखपुर की पूर्व मेयर और किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने भी भाग लिया.
किन्नर सम्मेलन के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की ऐसी पहली सरकार है, जिसने किन्नरों के कल्याण की चिंता की है. सरकार ने बाकायदा एक बोर्ड गठित किया है. हम चाहते हैं कि इस बोर्ड के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिले.
यह भी पढ़ें: यूपी में भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक आज, डिजिटल प्रचार पर होगा मंथन
सोनम किन्नर ने कहा कि इस बोर्ड के गठन से किन्नरों की समस्याओं को हल किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में फैसला लिया गया है कि यह समाज यूपी में बीजेपी सरकार बनवाने के लिए काम करेगा. आज भी पांच हजार किन्नरों ने बीजेपी का दुपट्टा पहनकर बीजेपी को जिताने का संकल्प लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप