ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: डॉक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश, जानिए पूरा मामला - Sirsaganj Community Health Center firozabad

फिरोजाबाद में कोर्ट ने एक डॉक्टर को 27 जुलाई को पेश करने का आदेश दिया है. डॉक्टर सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है. कोर्ट की अवमानना के संबंध में यह आदेश दिया गया है.

etv bharat
डॉक्टर को कोर्ट का ऑर्डर
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:14 AM IST

फिरोजाबाद: अदालत ने पुलिस को एक चिकित्सक को गिरफ्तार कर 27 जुलाई को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. यह चिकित्सक एक केस में गवाह है. मंगलवार को चिकित्सक गवाही के लिए कोर्ट आया भी था. लेकिन, अपनी पत्रावली पर सुनवाई का इंतजार करने की बजाय वह पत्रावली पर अपनी टिप्पणी अंकित कर वहां से चला गया. अदालत ने इसे कोर्ट की अवमानना मानते हुए यह कदम उठाया है.

दरअसल, सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. आशीष गुप्ता हत्या और हत्या के प्रयास में गवाह है. डॉ आशीष को इस मामले में गवाही के लिए आज कोर्ट में पेश होना था. डॉ. आशीष गुप्ता कोर्ट में गवाही देने के लिए आए भी थे. जिस समय डॉक्टर कोर्ट आए उस दौरान किसी अन्य केस की सुनवाई चल रही थी.

इसे भी पढ़े-मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर गिरफ्तार, मरीजों को महंगी दवा खरीदने के लिए करता था मजबूर

चिकित्सक ने इंतजार करने की बजाय आर्डर शीट पर समय लिखकर अपनी टिप्पणी लिख दी और वे वहां से चले गए. डॉक्टर आशीष ने अदालत की अनुमति भी लेना उचित नहीं समझा. केस का नंबर आने पर अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय इफराक अहमद ने पत्रावली का अवलोकन किया तो वह चिकित्सक की टिप्पणी देखकर दंग रह गए. उन्होंने इसे चिकित्सक का आपत्तिजनक आचरण माना. साथ ही इसे अदालत की अवमानना मानते हुए सिरसागंज थाना पुलिस को आदेश दिया कि प्रभारी निरीक्षक चिकित्सक को गिरफ्तार कर 27 जुलाई को कोर्ट में पेश करें.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

फिरोजाबाद: अदालत ने पुलिस को एक चिकित्सक को गिरफ्तार कर 27 जुलाई को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. यह चिकित्सक एक केस में गवाह है. मंगलवार को चिकित्सक गवाही के लिए कोर्ट आया भी था. लेकिन, अपनी पत्रावली पर सुनवाई का इंतजार करने की बजाय वह पत्रावली पर अपनी टिप्पणी अंकित कर वहां से चला गया. अदालत ने इसे कोर्ट की अवमानना मानते हुए यह कदम उठाया है.

दरअसल, सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. आशीष गुप्ता हत्या और हत्या के प्रयास में गवाह है. डॉ आशीष को इस मामले में गवाही के लिए आज कोर्ट में पेश होना था. डॉ. आशीष गुप्ता कोर्ट में गवाही देने के लिए आए भी थे. जिस समय डॉक्टर कोर्ट आए उस दौरान किसी अन्य केस की सुनवाई चल रही थी.

इसे भी पढ़े-मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर गिरफ्तार, मरीजों को महंगी दवा खरीदने के लिए करता था मजबूर

चिकित्सक ने इंतजार करने की बजाय आर्डर शीट पर समय लिखकर अपनी टिप्पणी लिख दी और वे वहां से चले गए. डॉक्टर आशीष ने अदालत की अनुमति भी लेना उचित नहीं समझा. केस का नंबर आने पर अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय इफराक अहमद ने पत्रावली का अवलोकन किया तो वह चिकित्सक की टिप्पणी देखकर दंग रह गए. उन्होंने इसे चिकित्सक का आपत्तिजनक आचरण माना. साथ ही इसे अदालत की अवमानना मानते हुए सिरसागंज थाना पुलिस को आदेश दिया कि प्रभारी निरीक्षक चिकित्सक को गिरफ्तार कर 27 जुलाई को कोर्ट में पेश करें.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.