ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अवैध शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ - makhanpur police station

फिरोजाबाद में आए दिन अवैध शराब की तस्करी का खुलासा हो रहा है. ताजा मामला मक्खनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

 मक्खनपुर थाना.
मक्खनपुर थाना.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:35 AM IST

फिरोजाबाद: मक्खनपुर थाना पुलिस ने खेत में छापा मारकर एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अवैध शराब, रैपर और नकली शराब बनाने का केमिकल, यूरिया भी बरामद हुआ है. वह नकली शराब बनाकर आसपास के गांवों में सप्लाई करता था. पुलिस इसके नेटवर्क का पता लगा रही है.

मक्खनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव जेबड़ा के पास खेत में एक कोठरी में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से 189 क्वार्टर शराब, खाली बोतल, भारी मात्रा में रैपर और उपकरण बरामद किए. साथ ही यूरिया भी बरामद किया गया है, जो शराब बनाने के काम में आता है. मौके पर पुलिस ने सीटू पुत्र कालीचरण निवासी गांव जेबड़ा थाना मक्खनपुर को गिरफ्तार कर लिया. जो नकली शराब तैयार कर उसे असपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.

बता दें कि फिरोजाबाद जिला अवैध शराब की तस्करी का गढ़ बन गया है. यहां आए दिन शराब तस्कर पकड़े जाते हैं. अभी हाल ही में हरियाणा प्रान्त की शराब को लाकर जिले में बेचा जा रहा था. एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक ट्रक से 40 लाख की शराब बरामद की थी. पुलिस ने मामले में चालक और परिचालक को गिरफ्तार भी किया था.

आरोपी सीटू पकड़ा गया है. वह शराब माफिया है और लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. यह अभियुक्त बाहर की शराब को खरीदने के बाद उसमें कुछ पानी और केमिकल मिलाकर नकली शराब बनाता था. फिर उसे आसपास के गांवों में बेचता था. पुलिस इसके नेटवर्क को खंगाल रही है.

राजेश कुमार सिंह, एसपी देहात

फिरोजाबाद: मक्खनपुर थाना पुलिस ने खेत में छापा मारकर एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अवैध शराब, रैपर और नकली शराब बनाने का केमिकल, यूरिया भी बरामद हुआ है. वह नकली शराब बनाकर आसपास के गांवों में सप्लाई करता था. पुलिस इसके नेटवर्क का पता लगा रही है.

मक्खनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव जेबड़ा के पास खेत में एक कोठरी में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से 189 क्वार्टर शराब, खाली बोतल, भारी मात्रा में रैपर और उपकरण बरामद किए. साथ ही यूरिया भी बरामद किया गया है, जो शराब बनाने के काम में आता है. मौके पर पुलिस ने सीटू पुत्र कालीचरण निवासी गांव जेबड़ा थाना मक्खनपुर को गिरफ्तार कर लिया. जो नकली शराब तैयार कर उसे असपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.

बता दें कि फिरोजाबाद जिला अवैध शराब की तस्करी का गढ़ बन गया है. यहां आए दिन शराब तस्कर पकड़े जाते हैं. अभी हाल ही में हरियाणा प्रान्त की शराब को लाकर जिले में बेचा जा रहा था. एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक ट्रक से 40 लाख की शराब बरामद की थी. पुलिस ने मामले में चालक और परिचालक को गिरफ्तार भी किया था.

आरोपी सीटू पकड़ा गया है. वह शराब माफिया है और लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. यह अभियुक्त बाहर की शराब को खरीदने के बाद उसमें कुछ पानी और केमिकल मिलाकर नकली शराब बनाता था. फिर उसे आसपास के गांवों में बेचता था. पुलिस इसके नेटवर्क को खंगाल रही है.

राजेश कुमार सिंह, एसपी देहात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.