फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद में शनिवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे. सड़को पर सफेद बर्फ की चादर सी बिछ गई. बारिश से कई फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर किसानों ने चिंता जताई है.
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से मौसम काफी खराब था. हल्की बरसात के साथ ही मौसम काफी सर्द हो गया था. मौसम वैज्ञानिकों ने भी ओलावृष्टि की आशंका जताई थी. इधर, शनिवार देर शाम बारिश हुई. करीब दस मिनट ओले गिरने से सड़क पर सफेद चादर सी ढक गई. अचानक ओले पड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
गांव उसायनी के किसान अमरनाथ शर्मा की मानें तो ओले गिरने से सरसों के फूल झड़ गए, जिससे फसल की उत्पादकता प्रभावित होगी. आलू की फसल में पानी भरने के कारण उसके सड़ने की आशंका है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. ओमकार यादव के अनुसार किसानों को खेत से पानी बाहर निकाल कर फसल को सड़ने से बचाना चाहिए.
प्रयागराज में तीन दिनों की बारिश से फसल चौपट होने की आशंका
संगम नगरी प्रयागराज में तीन दिनों से हुई बरसात अब किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. जिले में बुधवार की शाम से शुरू हुई बरसात से किसानों की फसल के सड़ने का खतरा बढ़ गया है. गुरुवार और शुक्रवार की बारिश से किसानों को आलू और सरसों की फसल खराब होने का डर सता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप