फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में शुक्रवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी पटरी उतरने की खबर से रेल महकमे में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि जिस समय ट्रेन की शंटिंग की जा रही थी. उसी दौरान मालगाड़ी बेपटरी हो गई.
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का है मामला
कानपुर-दिल्ली रेलखंड पर फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हुई. मालगाड़ी में रेलवे के स्लीपर लदे थे. मालगाड़ी कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. गाड़ी को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया जाना था. इसी दौरान फर्रुखाबाद को जाने वाली रेल लाइन पर शंटिंग किया जा रहा था, तभी एक बोगी के दो पहिये रेल बेपटरी हो गए.
नहीं हुई रेल लाइन बाधित
मालगाड़ी के बेपटरी होने की जानकारी मिलने पर रेल विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अफसरों को दी गई. अफसरों के निर्देश के बाद टूण्डला से राहत गाड़ी और टेक्निकल कर्मचारियों की टीम को रवाना किया गया, जो मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम कर रही थी. गनीमत रही कि मालगाड़ी का डिब्बा जिस लाइन से उतरा वह लूप लाइन थी, जिससे रेल यातायात में किसी तरह का कोई गतिरोध पैदा नहीं हुआ. इस मामले में रेलवे का कोई भी बड़ा अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है.
इसे भी पढ़ें- सपा विधायक का बड़ा आरोप, राजनीतिक संरक्षण में बिक रही है अवैध शराब