ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: स्वर्णकार को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - gold businessman died on firozabad

फिरोजाबाद: स्वर्णकार को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद: स्वर्णकार को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 5:10 PM IST

15:28 August 19

स्वर्णकार को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद: उत्तर थाना क्षेत्र में एक स्वर्णकार को जिंदा जलाकर मारने के मुख्य आरोपी रॉबिन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीती मंगलवार की शाम को रॉबिन वर्मा नामक एक शख्स ने अपने मौसेरे भाई राकेश वर्मा को थिनर डालकर जिंदा जला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. 

उत्तर कोतवाली इलाके के द्वारिकाधीश मंदिर के पास बीती मंगलवार की एक स्वर्णकार राकेश वर्मा को एक शख्स ने थिनर डालकर जिंदा जला दिया था, स्वर्णकार की आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में राकेश वर्मा के परिजनों ने उसी के मौसेरे भाई रॉबिन वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताविक रॉबिन की पत्नी ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. 

रॉबिन को शक था कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या के लिए राकेश ने ही उकसाया है. इसी से खफा होकर रॉबिन, राकेश की दुकान पर आया, जहां उसका विवाद हुआ. इसके बाद रॉबिन ने थिनर राकेश के ऊपर डाल दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत भी शुरू हो गई थी. बीती मंगलवार को खुद अखिलेश यादव ने क़ानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे. कुल मिलाकर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.


 

15:28 August 19

स्वर्णकार को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद: उत्तर थाना क्षेत्र में एक स्वर्णकार को जिंदा जलाकर मारने के मुख्य आरोपी रॉबिन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीती मंगलवार की शाम को रॉबिन वर्मा नामक एक शख्स ने अपने मौसेरे भाई राकेश वर्मा को थिनर डालकर जिंदा जला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. 

उत्तर कोतवाली इलाके के द्वारिकाधीश मंदिर के पास बीती मंगलवार की एक स्वर्णकार राकेश वर्मा को एक शख्स ने थिनर डालकर जिंदा जला दिया था, स्वर्णकार की आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में राकेश वर्मा के परिजनों ने उसी के मौसेरे भाई रॉबिन वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताविक रॉबिन की पत्नी ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. 

रॉबिन को शक था कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या के लिए राकेश ने ही उकसाया है. इसी से खफा होकर रॉबिन, राकेश की दुकान पर आया, जहां उसका विवाद हुआ. इसके बाद रॉबिन ने थिनर राकेश के ऊपर डाल दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत भी शुरू हो गई थी. बीती मंगलवार को खुद अखिलेश यादव ने क़ानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे. कुल मिलाकर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.


 

Last Updated : Aug 19, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.