ETV Bharat / state

गश खाकर गिरीं छात्राएं, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, जानिए क्यों - थाना उत्तर क्षेत्र

फिरोजाबाद जिले में कॉलेज पढ़ने आई दो छात्राएं गश खाकर गिर पड़ीं. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज का है.

dau dayal girls inter college
गश खाकर गिरीं छात्राएं.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 9:37 PM IST

फिरोजाबाद : दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कॉलेज पढ़ने आए तीन छात्राएं अचानक गश खाकर कॉलेज के बाहर गिर गईं. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी तबीयत ठीक है. इस घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रशासन पर छात्राओं को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया.

कॉलेज के बाहर गश खाकर गिरीं छात्राएं.

थाना उत्तर क्षेत्र में स्थित दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फिलहाल 10 बजे खुलता है और 10 बजे के बाद जो आता है, उसे प्रवेश नहीं दिया जाता. कुछ छात्राएं स्कूल आने में लेट हो गई थीं. लिहाजा उन्हें कॉलेज का गेट बंद मिला. गेट खुलने के इंतजार में यह छात्राएं काफी देर तक बाहर धूप में खड़ीं रहीं, जिनमें से तीन छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गईं.

कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा

छात्राओं को गश खाकर गिरता देख अन्य छात्राओं में अफरा तफरी मच गई. साथी छात्राओं ने पीड़ित छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इस घटना को लेकर कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने चौपट किया कांच का कारोबार, अब गैस की कीमतों ने भी दिया झटका

'छात्राओं का किया जा रहा उत्पीड़न'

विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि कॉलेज में छात्राओं का उत्पीड़न किया जाता है. वहीं इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि विद्यालय का गेट थोड़े से समय के लिए बंद किया गया था. बाद में जब गेट खोला गया तो विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं को अंदर नहीं आने दिया. इसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ी थी. अगर किसी ने उत्पीड़न की बात कही है तो उसकी जांच कराई जाएगी.

फिरोजाबाद : दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कॉलेज पढ़ने आए तीन छात्राएं अचानक गश खाकर कॉलेज के बाहर गिर गईं. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी तबीयत ठीक है. इस घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रशासन पर छात्राओं को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया.

कॉलेज के बाहर गश खाकर गिरीं छात्राएं.

थाना उत्तर क्षेत्र में स्थित दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फिलहाल 10 बजे खुलता है और 10 बजे के बाद जो आता है, उसे प्रवेश नहीं दिया जाता. कुछ छात्राएं स्कूल आने में लेट हो गई थीं. लिहाजा उन्हें कॉलेज का गेट बंद मिला. गेट खुलने के इंतजार में यह छात्राएं काफी देर तक बाहर धूप में खड़ीं रहीं, जिनमें से तीन छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गईं.

कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा

छात्राओं को गश खाकर गिरता देख अन्य छात्राओं में अफरा तफरी मच गई. साथी छात्राओं ने पीड़ित छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इस घटना को लेकर कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने चौपट किया कांच का कारोबार, अब गैस की कीमतों ने भी दिया झटका

'छात्राओं का किया जा रहा उत्पीड़न'

विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि कॉलेज में छात्राओं का उत्पीड़न किया जाता है. वहीं इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि विद्यालय का गेट थोड़े से समय के लिए बंद किया गया था. बाद में जब गेट खोला गया तो विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं को अंदर नहीं आने दिया. इसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ी थी. अगर किसी ने उत्पीड़न की बात कही है तो उसकी जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Feb 25, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.