फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक करने के मकसद से जिले की टूण्डला जीआरपी ने कक्षा 12 की एक छात्रा को एक दिन का इंस्पेक्टर बनाया. छात्रा ने थाने के साथ-साथ प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों से कहा कि वे मास्क का प्रयोग करें और किसी भी तरह की समस्या आने पर जीआरपी का सहयोग लें.
छात्रा ने साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
टूण्डला के टाइनी टॉयज स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा शीतल वर्मा को मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन का टूण्डला के राजकीय रेलवे पुलिस का इंस्पेक्टर बनाया गया. शीतल वर्मा ने सबसे पहले पुलिसकर्मियों का परिचय लिया. इसके बाद उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. शीतल वर्मा ने बताया कि थाने की ज्यादातर व्यवस्थाएं ठीक मिलीं. पुलिसकर्मियों से साफ-सफाई ठीक रखने के लिए कहा गया है.
पुलिस को पढ़ाया संवेदनशीलता का पाठ
शीतल वर्मा ने बताया कि वह इंस्पेक्टर बनकर अच्छा महसूस कर रहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की गई है कि पुलिसकर्मी महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनें. उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें. उन्होंने कहा कि फरियादी के साथ अच्छा सलूक किया जाए और उनकी समस्याओं का हल किया जाए. थाना स्तर पर हर व्यक्ति की बात को सुना जाए. इस संबंध में टूण्डला जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार पोनियां ने बताया कि सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत शीतल वर्मा को एक दिन का इंस्पेक्टर बनाया गया है.